Latest News

नीमच कैंट पुलिस ने एटीएम तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को 48 घंटे में किया गिरफ्तार, इस टीम की रही सराहनीय भूमिका

Neemuch headlines March 18, 2023, 10:40 am Technology

नीमच। थाना नीमच केंट पुलिस को मिली सफलता एटीएम में चोरी करने कि नियत से एटीएम में घुसकर तोडफोड करने में आरोपी को पकडने में मिली बडी सफलता जानकारी अनुसार फरियादी रमेश पिता नारायण शर्मा उम्र 52 साल नि. अमर कालोनी बघाना नीमच ने हमराह सुपरवाईजर सत्यनारायण व्यास दिनांक 15-03-2023 को रात्रि 10:00 बजे एटीएम पर गया, रात्रि 01:30 बजे करीबन मेरी तबीयत खराब हो गई तो मैं अपने घर चला गया था,उसके बाद मैं सुबह 09:00 बजे जब एटीएम पर सफाई करने के लिए गया तो देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम के अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया व एटीएम का मानीटर तोड दिया है लेकिन केश बाक्स को कोई भी हानि नही हुई है व वहां से कुछ भी चोरी नही कर पाया लेकिन एटीएम को तोडकर नुकसान पहूंचाया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नीमच केंट पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा अथक प्रयासों व सी सी टी वी फुटेज व मामुर मुखबीर के द्वारा प्राप्त सुचना पर से आरोपी को पकडने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की गई। इस दौरान आरोपी लालु पिता दलहिंग उर्फ दलसिंह जाति-भील उम्र-23 साल निवासी-ग्राम मोर थाना-कुशलगढ जिला-बांसवाडा राज को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरी. योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, उनि शिशुपाल गोर, उनि राधुसिंह भावर, सउनि श्यामलाल नागलोथ, सउनि कैलाश कुमरे, प्रआर आदित्य गौड, आर. लक्की शुक्ला, आर. गणेश मालेचा, गोरी शंकर दांगी, आर अजात श़त्रु, आर विकास, आर. अविनाश, आर. विनोद, महिला आर. पूनम, महिला आर. शिवांगी, महिला आर. राधा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post