Latest News

महिलाओ ने दशा दशमी पर पीपल की पूजन करते हुए रखा दशामाता का व्रत, आस्था और विश्वास का प्रतिक हे ये पर्व

प्रदीप जैन March 17, 2023, 2:27 pm Technology

सिंगोली। प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी दशा दशमी पर नगर एवं आसपास क्षैत्र की महिलाओ ने अपने घर परिवार की दशा अच्छी रहे ओर दशामाता की कृपा सदैव बनी रहे इस भावना और विश्वास के साथ सुबह जल्दी ही सज संवर कर दशामाता का डोरा गले मे पहनते हुए पीपल माता की हल्दी कुमकुम से पूजन करने के साथ ही दशामाता का वृत रखा।

जानकार बुजुर्ग महिलाओ ने आज के पर्व के बारे मे बताया की आज के दिन पीपल माता की पूजन कर महिलाए घर परिवार देश प्रदेश की दशा अच्छी रहे इसके लिए दशा माता का वृत रखते हुए दशा माता की कहानी भी बुजुर्ग महिलाओ से सुनती है। महिलाओ ने बताया की सदियो से ये परम्परा हमारे यहां पर चली आ रही है। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास पीपल के वृक्ष मे बताया गया इसलिए ही आज के दिन सभी महिलाए पीपल माता की पूजन कर लापसी चावल का भोग लगाती है।

नगर के वार्ड क्रमांक 10, तहसील कार्यालय, सामुदायिक भवन के पास स्थित पीपल के वृक्ष सहित अनेक स्थानो पर महिलाओ की भीड़ पीपल की पूजन करने के लिए उमड़ी।

Related Post