Latest News

नगर परिषद डीकेन में स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न, ये रहे मोजुद

राकेश चारण March 15, 2023, 8:20 pm Technology

डीकेन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत नगर परिषद डीकेन में स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डीकेन से पधारे चिकित्स कों द्वारा किया गया तथा उन्हे अपने स्वच्छता को बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक सलाह प्रदान की गई।

तत्पयश्चा्त कार्यक्रम कें उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्त् सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्वच्छता में उत्कृष्टता गतिविधियां करने वाले विद्यालयों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

तत्पश्चात उज्जैेन से पधारे पीआईयू जितेन्द्र गुर्जर वाडिया द्वारा समस्त सफाईमित्रों से चर्चा की गई उनके स्वच्छता के बारे में जानकारी ली गई तथा उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अपने शहर को नंबर 01 बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया।

उन्हें सफाई कार्य करने के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण पहनने से होने वाले फायदों से अवगत कराया गया तथा सफाई मित्रो के लिए शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया।

अंत में घनश्यायम सेन स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुरलीधर राठोड़, शंकर लाल भांभी पार्षद प्रतिनिधि, बंशीलाल पंवार पार्षद, नगर परिषद डीकेन समस्त सफाई मित्र, नगर परिषद के समस्त कर्मचारी एवं एनजीओ से तथा अन्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Post