Latest News

मनासा पुलिस ने 15 दिवस पुर्व घर से अपर्हत नाबालिग बालिका को रतनगढ़ थाना क्षेत्र के आरोपी से किया बरामद

मंगल गोस्वामी March 15, 2023, 7:48 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश व एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा उत्कृष्ट सामंजस्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए 15 दिवस पुर्व घर से अपर्हत नाबालिक बालिका को थाना रतनगढ क्षैत्र के आम्बा ग्राम से किया सुरक्षित दस्तयाब साथ ही अपहरणकर्ता आरोपी को किया गिरफ्तार।

जानकारी अनुसार दिनांक 28.02.2022 को ग्राम बर्डीया जागीर से नाबालिक बालिका संजना (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चली गयी थी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 84/2023 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। वही मुखबीर सूचना मनासा थाने पर पदस्थ सउनि. महैश गिरोटीया को प्राप्त हुई कि ग्राम बर्डीया जागीर से जो नाबालिग बालिका अपर्हत हुई है उसे मनीष पिता देवीलाल भील नि. बसेडी भाटी हाल मुकाम बर्डीया जागीर का लेकर थाना रतनगढ क्षैत्र के ग्राम आम्बा में गया है जो मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम आम्बा रतनगढ से अपर्हता संजना (परिवर्तीत नाम) को आरोपी मनीष पिता देवीलाल भील उम्र 19 साल नि. बसेडी भाटी हाल मुकाम बर्डीया जागीर के चंगुल से सुरक्षित दस्तयाब किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 366, 376, 376 (2) एन भादवि व 5(एल)6 पोक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी का मेडीकल परिक्षण कराया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

ज्ञात हो कि मनासा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर वर्ष 2023 में कुल 08 नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया है वर्तमान में थाना मनासा पर कोई भी नाबालिग बालक/बालिका लापता सें संबधित प्रकरण में शत प्रतिवशत बरामदगी हो चुकी हे वर्तमान में कोई लापता बालक/ बालिका लंबित नही है। उक्त कार्यवाही में उनि. रंजना डाबर, सउनि. महैश गिरोटीया, प्रआर प्रदिप तिवारी, आर अनिल धनगर, आर तेजसिह, मआर शेफाली पाटीदार, मआर पुजा शक्तावत, मआर खुशबु जाटव, मआर पुर्णिमा तिवारी का सराहनीय योगदान है।

Related Post