Latest News

ग्राम रोजगार सहायक सचिवो ने पांच सुत्रीय मांगो को लेकर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया ज्ञापन, पहले सामुहिक अवकाश, फिर भी मांगे नही मानी तो करेगे हड़ताल

प्रदीप जैन March 13, 2023, 8:11 pm Technology

सिंगोली। मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव महासंघ मध्यप्रदेश के नेतृत्व मे जावद जनपद क्षैत्र के सहायक सचिवो ने सोमवार को जनपद कार्यालय जावद पहुंच कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश धुर्वे को अपनी पांच सुत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे सहायक सचिवो ने दिंनाक 13 से 18 मार्च तक सामुहिक अवकाश पर रहने तथा उसके बाद भी मांगे नही माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है।

सहायक सचिवो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उनकी पांच सुत्रीय मांगे इस प्रकार है।

1- जिला संवर्ग सहायक सचिव मे संविलियन कर नियमितीकरण अथंवा वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष होने से 90% सहायक सचिव पर भी लागु करवाया जाए

2- ग्राम रोजगार सहायक को स्थानांतरण नीति लागू कराया जाए

3- आदेश दिनांक 06/07/2013 के बिन्दु क्रमांक 6 के अनुसार निलंबन किया जाए एवं निलंबन अवधी मे गुजारे भत्ते की पात्रता हो

4- ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक दुर्घटना/ मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशी 5 लाख एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान हो

5- पी एफ का प्रावधान हो पूर्व की भांति उदाहरण दतिया मे काटा जाता था। उपरोक्त मांगो को लेकर सहायक सचिव आज दिंनाक 13 मार्च से 18 मार्च तक सामुहिक अवकाश पर चले गए है। तथा मांगे नही माने जाने पर दिनांक 20 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को दी है।

Related Post