Latest News

टीम जीवनदाता को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, नीमच जिले मे रक्तदान करने और करवाने मे अग्रणी हे ये टीम

प्रदीप जैन March 12, 2023, 9:12 pm Technology

सिंगोली। बीकानेर राजस्थान में 11 व 12 मार्च दो दिवसीय राष्ट्रहित फाउंडेशन और कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ताओं का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन व ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 कार्यक्रम रविन्द्र रंगमंच में आयोजित किया गया जिसमें भारत देश के समस्त जिलों से व अनेक देशों से भी सामाजिक कार्यकर्ता पधारें।

जिसमे टीम जीवनदाता नीमच को एशिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड मेजर लेफ्टिनेट डॉ.सुरेश कुमार जी सैनी द्वारा ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड से नवाजा गया, टीम की तरफ से सम्मान प्राप्त करने सिंगोली क्षैत्र से पहुँचे सोनु धाकड़ ने बताया की यह सम्मान टीम से जुड़े प्रत्येक रक्तवीर व रक्तवीरांगना का सम्मान है जो टीम के लिए समर्पित है व जिन्होंने आपातकाल स्थिति या रक्तदान शिविर में किसी का जीवन बचाने के उद्देश्य से रक्तदान किया ये उनका सम्मान है ।

बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारगिल योद्धा नायक एन. के. दीपचंद जी थे जिन्होंने भारत पाकिस्तान कारगिल युद्ध लड़ा व कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतारते हुए मातृभूमि की रक्षा करने का काम करते हुए अपने अंग गवाए आपके साथ ब्रांड एम्बेसडर डॉ.नीरज के.पवन आई.ए.एस. डिवीजन कमिश्नर बीकानेर राजस्थान व मरुधरा की शान सेना मेडल कर्नल हेमसिंह जी शेखावत भी अथिती के रूप में कार्यक्रम मे उपस्थित रहे आपके आलावा ओर भी अनेक वरिष्ठ जनो के सानिध्य मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Post