Latest News

कलश स्थापना के साथ ही भव्य भजन संध्या रुपपुरा में

विनोद पोरवाल March 12, 2023, 6:48 am Technology

कुकडेश्वर। समीपस्थ ग्राम रुपपुरा में गांव वासियो के जन सहयोग से सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा भव्य भजन संध्या के साथ पांच दिवसीय यज्ञ और भगवान कालेश्वर मंदिर पर शिखर कलश स्थापना का आयोजन दिनांक सात मार्च से प्रारंभ होकर तेरह मार्च तक धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है।नगर से पांच किलोमीटर दूर छोटे गांव में भव्य आयोजन इस प्रकार 7 मार्च से संगीतमय भागवत कथा महोत्सव जलयात्रा से प्रारंभ होकर नित्य प्रातः 11बजे से दोपहर 3बजे तक प्रख्यात कथावाचक पं अर्जुन भारद्वाज टकरावद के मुखारविंद से हो रही है।

इसी क्रम में दिनांक 12 मार्च को विशाल भजन संध्या रात्रि 8बजे से प्रभु इच्छा तक होगी व कन्या विवाह भी रखा गया उक्त जानकारी देव मित्र मण्डल ने देते हुए बताया कि समस्त गांव वासियो के सहयोग से कालेश्वर मंदिर निर्माण के पश्चात बड़ा ही सुखद प्रंसग है मंदिर शिखर पर कलश स्थापना जो कि 13 मार्च सोमवार चैत्र वदी छट को कथा विश्राम भव्य कलश स्थापना एवं दोपहर को पुर्णाहुती होगी सभी जन उक्त अवसर का लाभ उठावें।

Related Post