Latest News

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ ने अपनी 6 सुत्रीय मांगो को लेकर निकाली रैली, तहसीलदार को दिया ज्ञापन, पांच दिन मे मांगे नही मानने पर हड़ताल की दी चेतावनी

प्रदीप जैन March 10, 2023, 5:18 pm Technology

सिंगोली। तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार दोपहर मध्यप्रदेश मानसेवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,मिनी कार्यकर्ता,ओर सहायिकाओ ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम अपनी 6 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ के जिले एवं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार शुक्रवार को सिंगोली तहसील मुख्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ ने तिलस्वां चौराहे से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदेश सरकार के विरोध मे नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंच कर नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा और अपनी 6 सुत्रीय मांगे दिनांक 15 मार्च तक नही मानी जाने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा की गई 6 सुत्रीय मांगे इस प्रकार है।

1- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, मिनी कार्यकर्ताओ, एवं सहायिकाओ को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए

2- मिनी आंगनवाड़ी केंद्र को मुख्य केंद्र बनाया जाए

3- सेवानिवृत्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ को उनकी योग्यतानुसार ग्रेजूएटी का भुगतान किया जाए

4- पर्यवेक्षक पद पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ या सहायिकाओ को नियुक्ती दी जाए सीधी भर्ती ना हो

5- जब तक शासन हमको राज्य कर्मचारी का दर्जा नही देता तब तक कार्यकर्ता/ मिनी कार्यकर्ता को 25000/रूपए तथा सहायिकाओ को 15000/रूपए वेतन दिया जाए

6- राज्य सरकार ओर केंद्र सरकार के दो-दो एप्प चलाये जा रहे उन्हे एक ही करके हिन्दी मे एप्प चलाया जाए उपरोक्त 6 सुत्रीय मांगो को लेकर पुरे प्रदेश मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ ने विरोध स्वरूप रैली निकालकर सरकार को 15 मार्च तक मांगे मानने की कहा है। मांगे नही माने जाने की स्थिती मे दिनांक 15 मार्च से हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है।

आज निकाली गई रैली मे तहसील क्षैत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओ ने हिस्सा लिया ज्ञापन का वाचन शिवानी राठौर ने किया।

Related Post