Latest News

यशनगर जाट मे सेन समाज द्वारा भव्य सामुहिक विवाह सम्मेलन, सम्मेलन की समस्त तैयारियां हेतु 13 मार्च को सेन समाज की बैठक का आयोजन

राकेश चरण March 10, 2023, 3:23 pm Technology

डीकेन। यशनगर जाट मे स्थित समस्त सेन समाज द्वारा निर्मित श्री राधाकृष्ण भगवान एवं श्री सेन के मंदिर जो कि, दो प्रदेश की सिमांओं को जोडने का कार्य करता रहा है।

उक्त मंदिर समिति के तत्वाधान मे आगामी सामुहिक विवाह सम्मेलन की समस्त तैयारियों के लिये दिनांक 13 मार्च को बैठक का आयोजन किया गया जिसमे श्री सेन जी महाराज के जन्मोत्सव के पश्चात माह मई मे भव्य सामुहिक सेन समाज का विवाह सम्मेलन की तैयारियां एवं समिति का विस्तार किया जावेगा। विगत दिनांक 05.03.2023 को समस्त सेन समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मंदिर समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र भाटी द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन हेतु बैठक का ऐजेण्डा जारी किया गया था। समाज मे कुरितियों को रोकने तथा कम खर्च मे वैवाहिक प्रसंग एवं सामाजिक ऐकता के लिये सामुहिक विवाह सम्मेलन बहुत आवश्यक है। उक्त बैठक मे सर्वानुमति से नाथुलाल भाटी को सामुहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष एवं प्रकाश चंद्र भदादा जाट को उपाध्यक्ष मनोनित किया गया तथा मनोनित किया गया। बैठक मे सम्मेलन तय होते ही सर्वप्रथम समाज के भामाशाह भेरूलाल सेन कुतली एवं हिरालाल सेन तुमडियां द्वारा सहयोग हेतु घोषणाए की जिसके लिये समस्त कमेटी ने आभार व्यक्त किया।

आयोजित बैठक मे लादुलाल सेन मेकपुरा अध्यक्ष सेन समाज देशकमेटी, शिवलाल सेन मंडावरी युवाध्यक्ष, श्यामलाल सेन पाडावास अध्यक्ष ग्रामीण मंडल बेगु, शंभुलाल सेन अध्यक्ष सेन समाज मंदिर स्थानीय व्यवस्था समिति, सत्यनारायण सेन मुकेरा वरि.समाज सेवी, नन्दलाल सेन जाट, कमलेश सेन लुणखंदा, मुरली सेन देवरिया तह. अध्यक्ष, सेन समाज देश कमेटी, भेरूलाल सेन तह. अध्यक्ष जिला सेन समाज तह. सिंगोली, राजेन्द्र सेन डीकेन, सुरेश सेन, पप्पुलाल सेन चामुंडिया, भेरूलाल सेन कोषाध्यक्ष मंदिर/उत्सव समिति, भरत कुमार सेन अध्यक्ष उत्सव समिति, राकेश लाल सेन कोषाध्यक्ष, राजकुमार सेन जाट सचिव, शंभुलाल सेन महासचिव, भागीरथ सेन, नन्दकिशौर सेन बिजयपुर, गोपाल सेन, मोहनालाल सेन, लादुलाल सेन, सहित बिजयपुर, जाट,रतनगढ़ जावदा, बैगु राज. बैठक मे उपस्थित रहें।

तथा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा आगामी बैठक दिनांक 13 मार्च 2023 को समस्त सेन समाज एवं समस्त कमेटी के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि, सामुहिक की आगामी तैयारियों के लिये पधारकर मार्गदर्शन प्रदान करें ताकि, विगत वर्षो की भांति समाज मे आदर्श विवाह सम्मेलन किया जा सके।

Related Post