Latest News

दस रूपये में भरपेट भोजन सुविधा का अधिकाधिक लाभ जरूरतमंदों को प्रदान किया जाए- अग्रवाल

Neemuch headlines March 9, 2023, 6:08 pm Technology

नीमच। दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल की अध्‍यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में एडीएम नेहा मीना, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरीमा पाटीदार, अन्‍य अधिकारीउपस्थित थे। बैठक में बताया गया, कि नीमच में दीनदयाल रसोई योजना वर्तमान में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा संचालित कर रही है। प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक नागरिक दस रूपये में सम्मान पूर्वक बैठकर भरपेट भोजन कर रहे हैं। रसोई योजना का समय 11 से 3 बजे तक का है। कलेक्‍टर ने आमजनों की सुविधा के लिए रसोई योजना का समय अपरान्‍ह 3 बजे से बढाकर शाम 6 बजे तक करने का सुझाव भी दिया। बैठक में और अधिकाधिक नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्‍ध कराने पर विस्‍तार से चर्चा की गई।

बैठक में निर्देश दिए गए कि दस रूपये में भरपेट भोजन व्‍यवस्‍था का व्‍यापक प्रचार प्रसार करने के लिए बोर्ड लगाया जाए। दानदाताओं को दीनदयाल रसोई व्‍यवस्‍था में आर्थिक सहयोग के लिए प्रेरित करने और उनका उत्साहवर्धन करनेके लिए दीनदयाल रसोई पर दानदाताओं के नाम का फ्लेक्‍स प्रदर्शित किया जाए और सुविधाजनक दान के लिए क्यूआर कोड चस्पा करवाया जाए।

कलेक्‍टर ने दीनदयालरसोई योजना का लाभ अधिकाधिक जरूरतमंदों को दिलाने के निर्देश भी दिए।

Related Post