Latest News

जमरा बीज पर तम्बोली समाज ने खेली जमकर होली, गुलाल के रंग में रंगा पूरा नगर

मनोज खाबिया March 8, 2023, 8:21 pm Technology

कुकडेश्वर। नगर के सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज द्वारा परंपरागत रूप से होली का त्यौहार इस बार भी धुमधाम से मनाया गया।होली दहन के तीसरे रोज बीच पर परंपरागत रूप से समाज द्वारा सामूहिक रूप से रंगो की होली खेली जाती है जिसने सर्वप्रथम भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर पर आरती व प्रसाद वितरण के बाद समाज जन ढोल के साथ तत्कालीन शोकाकुल परिवार वालों के वहां पहुंचकर त्यौहार मनाते हैं। इसके बाद तमोली मंदिर के बाहर चौक पर डीजे ढोल धमाकों के साथ नाचते गाते सामूहिक रूप से महिला पुरुष द्वारा होली खेली गयी है एवं ढोल के साथ गैर निकालकर पूरे तमोली मोहल्ले में घूमते हैं

इस बार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ रंगो की होली सूखे रंगों से खेली गई जिसमें युवा महिला पुरुष बच्चों ने खूब जमकर खेली होली उसके बाद समाज की आराध्य देवी नैना देवी मंदिर नई माताजी पर सभी समाज जन सामूहिक रूप से पहुंचे जहां पर माता जी की पूजा अर्चना के पश्चात आरती की गई एवं प्रसाद वितरण कर सभी ने होली की एक दूसरे को बधाई दी।

Related Post