Latest News

टाटा सोलर पावर के तत्वावधान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, रतनगढ, डिकैन क्षेत्र के 44 महिला स्व सहायता समूहो को बनाया आत्मनिर्भर

निर्मल मूंदड़ा March 8, 2023, 8:23 am Technology

रतनगढ़। टाटा सोलर पावर नीमच के तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीकेन, रतनगढ़ क्षेत्र की 44 महिला स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाया गया। विस्तृत जानकारी के अनुसार 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम बधावा में टाटा सोलर पावर एवं बाएफ लाईवलीहुड्स मध्यप्रदेश के तत्वावधान में संचालित उद्योगिनी परियोजना के अन्तर्गत आने वाले 11 गांवों की 44 महिला स्वसहायता समूहो द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे मसाला तैयार करना, दोना पत्तल,चप्पल बनाना, वर्मी कम्पोष्ट तैयार करना, एलईडी बल्ब आदि तैयार कर मार्केट मे काफी कम दामों में ग्रामीण स्तर तक उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है। साथ ही मनिहारी की सामग्री भी ग्राम स्तर पर उपलब्ध करायी जा रही है।ग्रामीण महिलाओं को आत्म निर्भरता की ओर प्रबल कर उनका उत्साहवर्धन करने हेतु डीकेन पुलिस चौकी प्रभारी अर्पिता बोहरा के मुख्य आतिथ्य में महिला दिवस मनाया गया।

इसके साथ ही GDA ट्रेनिंग सेंटर मे भी महिला दिवस मनाया गया।जिसमे क्षेत्र की 100 से भी अधिक महिलाओं द्वारा अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर उनसे होने वाली आमदनी की जानकारी सबके बिच साझा की गई। इसके पूर्व प्रदशर्नी का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती एवं बायफ के संस्थापक डाक्टर मणि भाई देसाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रिबन खोल कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिकैन चौकी प्रभारी अर्पिता बोहरा ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि महिला दिवस पर आयोजित सह प्रशिक्षण व प्रदर्शनी में उपस्थित होकर मे अपने आप को बहुत अधिक गोरवान्वित महसूस कर रही हूं। क्षेत्र की महिलाओं द्वारा स्वसहायता समूह के माध्यम से अनेको उत्पाद तैयार कर अपनी आमदनी को बढाकर अपने परिवार की आय में भागीदार बनता देखना एक सुखद अनुभव मेरे जीवन में जुड है।सभी महिलाएं सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं सजग रहे। टाटा सोलर पावर भगवानपुरा के प्लांट हेड नीतेश पारिख द्वारा महिला दिवस की शुभकामना देते हुए स्वयं सहायता समूहो द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिये बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। टाटा सौलर पावर पाडलिया प्लांट से विवेकसिंह, सीएसआर प्रबन्धक वरुण चतुर्वेदी द्वारा महिला समूह के माध्यम से किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए सभी समूहो को अभिसरण से जोडने पर जोर देते हुए बायफ संस्था के इस अनुकरणीय कार्य पर साधुवाद दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच से आए वैज्ञानिक डाक्टर एस.एस.सिंह द्वारा महिलाओं को जैविक खेती करने, एकजुटता से कार्य करने व उत्पादों को मार्केट से जोडने के सम्बंध मे गाईडेंस किया गया। बायफ लाईवीहुड्स के रीजनल इन्चार्ज जे. एल. पाटीदार द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को बधाई देते हुए क्षेत्र में महिला स्वसहायता समूहो को फावर्ड लिंकेज पर संगठनात्मक कार्य करने पर जोर देते हुए महिला शक्ति का महत्व बताया। एवं कहा कि क्षेत्र में महिला समूह के माध्यम से सभी प्रकार के तैयार उत्पादो को मार्केट लिंकेज की आवश्यकता है। महिला उत्पादक संगठन के माध्यम से क्षेत्र को अपने उत्पादो की पहचान दी जा सकती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत बधावा के युवा सरपंच धनराज मेघवाल द्वारा क्षेत्र में हो रहे महिला उत्थान के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उद्योगिनी परियोजना के प्रत्येक स्तर पर साथ खडे रहकर सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन उद्योगिनी विभाग के परियोजना अधिकारी आर. जी. गुप्ता द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में 44 महिला स्वसहायता समुह संचालित है जो कि रुची अनुसार अपना उत्पाद तैयार कर आमदनी बढ़ा रहे है, टाटा पावर सोलर एवं बायफ लाईवली हुड्स द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर कृष्णा महिला स्व सहायता समूह कस्मारिया को पत्तल दौना तैयार से आय श्रृजित करने पर प्रथम, तेजाजी महाराज स्वसहायता समूह भगवानपुरा को वर्मी कम्पोष्ट खाद तैयार करने पर द्वितीय तथा श्री देव महिला स्वसहायता समूह बधावा को मसाला तैयार करने के लिए तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

साथ ही 8 स्वसहायता समूहों की महिलाओं को भी उत्कृष्ट उत्पादों के लिये सांत्वना पुरुस्कार दिये गये। आयोजन मे बायफ लाईवलीहुड्स के क्लस्टर बधावा क्लस्टर लीडर आर. के. श्रीवास्तव, डीकेन क्लस्टर लीडर इन्द्रेश कुमार, परियोजना अधिकारी आर.जी.गुप्ता, पूर्व सरपंच कालूराम बंजारा, टाटा सोलर पावर के प्रहलाद पाटीदार, हर्षित चौहान, स्वप्निल, अभिषेक, अमन, मीराजूल सहित श्रीमती कान्ताबाई, मोनिका सुथार, गीता सुथार, नवन कुंवर, संगीता, पप्पूबाई आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आर. जी. गुप्ता एवं आभार आर. के. श्रीवास्तव द्वारा माना गया।

Related Post