प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्‍त का वितरण 5 अक्टूबर को

Neemuch headlines October 4, 2024, 7:15 pm Technology

नीमच । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल रुपये 6000 की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्‍त वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी द्वारा 5 अक्‍टूबर 2024 को वैगौल, वाशिम (महाराष्‍ट्र) राज्य से किया जा रहा है।

18वीं किस्त वितरण दिवस को "पीएमकिसान उत्सव दिवस" के रूप में मनाया जावेगा। पीएम किसान उत्‍सव दिवस के कार्यक्रम में सांसद, विधायक, एवं स्‍थानीय जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थि‍त रहेंगे। ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर/बडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। योजनांतर्गत पटवारियों को नियत ग्राम हेतु ग्राम नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। ग्राम नोड़ल अधिकारियों को कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित किया जाएगा । नोड़ल अधिकारी संबंधित कृषकों को भी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करेंगे एवं हितग्राहियों को किस्त प्राप्त करने हेतु ई-केवायसी, आधार एव बैंक खाता लिंकिंग एवं पीएमकिसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन MyGOV प्लेटफार्म के माध्यम से कराया जाकर कार्यक्रम से लाईव जुडने के लिए प्रेरित किया जायेगा। कार्यक्रम से जुडने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in का उपयोग किया जा सकता है।

ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सहायक नोडल अधिकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होंगे। एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओं को उक्‍त कार्यकम के सफल आयोजन की व्‍यवस्‍था सुनिश्‍चित कर अवगत कराने के निर्देश दिए है।

Related Post