Latest News

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष सहभागिता सम्मेलन संपन्न

सुनील सोलंकी March 6, 2023, 9:14 pm Technology

कंजार्डा। मिशन परिवार विकास अंतर्गत पुरुष सहभागिता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर चित्र पर माल्यार्पण किया जिसकी शुरुआत जनपद पंचायत सदस्य टिना सुनील धाकड़ द्वारा किया गया SHC पर पदस्थ श्रीमती पुष्पा मालवीय द्वारा आदर्श दंपत्ति NSV परिवार नियोजन का साधन उपयोग करने वाले दंपतियों का स्वागत सम्मान किया गया।

सम्मेलन मैं पूर्व NSV दंपत्ति तथा महिला दंपत्ति को सम्मान स्वरूप पुरस्कार भेंट किया गया तथा परिवार नियोजन के स्थाई साधन वाले दंपत्ति ने अपने अनुभव बताए तथा पुरुष की भागीदारी को हर वर्ग के कार्य में महिलाओं का साथ देकर उन दोनों दंपत्ति को एक दूसरे की भावनाओं को समझ कर साधनों के बारे में भ्राति दूर की गई तथा बच्चों में अंतर तथा 2 बच्चों के बाद नसबंदी पूर्व प्राथमिता पर जोर देते हुए उनको समझाया गया इसके बाद शादी 18 के बाद मां बने 20 के बाद दूसरा बच्चा कब , बच्चा जब स्कूल जाए तब तक तीसरा बच्चा अभी नहीं तथा दंपतियों को एक आदर्श पति पत्नी बनने पर एक संकल्प करवाया गया पुरुष नसबंदी 99% सुरक्षित हैं। एनएसवी ही अपनाना चाहिए इसमें प्रोत्साहित राशि पुरुष ₹3000 महिला को ₹2000 उसके बाद सभी दंपतियों का आभार व्यक्त कर उनको स्वल्पाहार कराया गया उसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य टिना सुनील धाकड़ एवं ANM श्रीमती पुष्पा मालवीय , आशा कार्यकर्ता अयोध्या मालवीय इंदिरा बामणिया निरू दायमा तथा NSV राजेंद्र ललिता बैरागी सुमिता रोशन राठौर LTT हेमलता योगेश राठौर वर्षा दीपक मालवीय सुनीता जितेंद्र पाराशर ममता जितेंद्र बैरागी समता पुखराज पटवा राधा ललित खाती सभी दंपत्ति जोड़े के साथ उपस्थित रहे।

Related Post