Latest News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटियों ने रैली निकालकर "बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ का दिया संदेश

Neemuch headlines March 6, 2023, 6:56 pm Technology

चाईल्ड रिलीफ ने किया महिलाओं का सम्मान

नीमच। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने ग्राम बामोरा मैं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया! शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय बमोरा की बेटियों ने रेली निकालकर 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ'का संदेश दिया!बेटियों ने पूरे गांव का भ्रमण कर हाथ में स्लोगन एवं पोस्टर की तख्तियां लेकर नारे लगाकर ग्राम वासियों को जागरूक किया! कन्या भूण हत्या,सामाजिक अपराध, बेटी ही नहीं तो वंश नहीं, कन्याओं को मत मारो,बेटियों को बढ़ने और पढ़ने दो,सेव गर्ल चाइल्ड,नए बदलते भारत में बदल लो अपनी सोच,बेटियां बनती है सहारा नहीं होती है बोझ आदि बेटियों के नारों से गूंज उठा पूरा गांव! इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी अपने उद्बोधन में कहा कि हर साल 8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। यह दिवस दुनिया भर में महिलाओं के सम्मान में मनाया जाता है वैसे तो हर दिन महिलाओं के योगदान की जितनी तारीफ की जाए कम है लेकिन फिर भी उनके सम्मान के लिए यह दिन चुना गया है समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है! इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की उन्नति एवं विकास में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है, आज जो बेटीयां विद्यालय में शिक्षा ले रही है वे आगे चलकर देश के नवनिर्माण में महति भुमिका निभाएंगी, आज हर क्षेत्र में नारी महत्त्व पूर्ण भुमिका निभा रही हैं, आज बेटीयों को दर्द नहीं शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार की आवश्यकता है, बेटा एवं बेटीयां एक समान है बेटियों को लेने के लिए पंखा दो, ना तो उन्हें दर्द, ना दो उन्हें मृत्यु तथा बदलो अपना यही विचार लड़का-लड़की एक समान आदि विचार व्यक्ति किए! इस अवसर पर कार्यक्रम में प्राचार्य किशोर पाटीदार, शिक्षक घनश्याम शुक्ला, श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती सुमित्रा निमाड़ीया, श्रीमती निर्मला माली,चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन अध्यक्ष अनूप चौधरी, उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी, संयुक्त सचिव रौनक दुग्गड, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारिकाधीश बैरागी, उपाध्यक्ष मानमल, विक्रम, यशवंत पाटीदार, मुकेश निमाडिया, पूर्व सरपंच, ग्रामवासी एवं नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाओं में सहभागिता की!

अंत में हस्ताक्षर अभियान चलाकर बालिका एवं महिला अधिकारों के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया!

उक्त जानकारी संस्था के तन्मय अग्रवाल द्वारा दी गई!

Related Post