प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार कालीछापर में दिनांक 03.03.2023 को समुह लोन वाले के साथ हुई लूट का खुलासा करने हेतु भागवद्र मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं सन्दीप सिंह शक्तावत पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में प्रकाशचन्द्र उ.नि. थानाधिकारी थाना पारसोला पेशावर खां थानाधिकारी थाना सालमगढ़ के द्वारा अज्ञात बदमाशानो की तलाश करने हेतु टीमों का गठन किया गया।
जानकारी अनुसार दिनांक 03.03.2023 को प्रार्थी समस्थलाल पिता गौतमलाल मीणा निवासी भाट भमरीया थाना सालमगढ़ ने रिपोर्ट दी की आज समुह लोन ब्रांच पारसोला से मुंगाणा, कालीछापर, तलाईफला लोदिया कुण्डी में सुबह लोन के कलेक्शन के लिए मेरी मोटर साईकिल से गया था। दिन भर समुह लोन के कलेक्शन करता रहा एवं लास्ट कलेक्शन श्रीमती मोवनी बाई पत्नि केशीया मीणा कुण्डी फला में 3250 / रुपये लिए। उसके घर से में शाम को रवाना होकर मुंगाना हॉस्पीटल के सामने कच्चा मार्ग पर पहुचा की मुंगाना की तरफ से सामने से दो अज्ञात व्यक्तयों ने मेरे आडे मोटर साईकिल डिस्कवर लगा मुझे रोका और रोकते ही सबसे पहले मेरा मोबाईल व मेरा फेट पकड कर मोबाईल तोड दिया व एक व्यक्त ने चाकू निकाला मुझे चाकु से डरा धमकाकर जेब से रुपये निकालने को कहा तो मैंने चाकू के डर के मारे समुह लोन का कलेक्शन 98075 / रुपये जो मेरे जेब में थे सारे रुपये जेब से निकाल कर दे दिये वो दोनो लूट कर होस्पीटल के सामने से लोदिया कि तरफ भाग गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उक्त घटना के संबंध में थाना पारसोला पर प्रकरण संख्या 41 / 2023 दर्ज कर अज्ञात बदमाशानो की तलाश करने हेतु गठित टीमो द्वारा अलग-अलग एंगल पर पतेस्सी एंव संदिग्धों से पुछताछ की गई एव प्रार्थी समरथ के स्पंदना फाइनेंस कार्यालय से समुह कि वसुली गयी राशि स्थान से घटनास्थल तक बारिकी से पडताल कि गई तो लुट की वारदात मनचदंत हो प्रार्थी पर शंका होने पर समस्थ लाल पिता गौतमलाल मीणा निवासी भाट भमरीया थाना सालमगढ़ को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई तो समरथ द्वारा कुछ जमीन खरीदी थी कर्जे मे आ जाने से घटना के दिन कलेक्शन राशि ज्यादा होने से नियत में खोट आने से घटनास्थल से पूर्व 92100 रूपये अलग निकाल कर पत्थरों के नीचे दबा कर घटनास्थल पर स्वयं द्वारा मोबाईल तोड कर पेण्ट का जेब फाडकर मनगडत झूठी कहानी बना कर उक्त घटना कारित करना कबूल किया।
उक्त कार्यवाही में प्रकाशचन्द्र उ.नि. थानाधिकारी थाना पारसोला, पेशावर खाना थानाधिकारी पुलिस थाना सालमगढ, रसीद अहमद उनि थाना पारसोला, नरेन्द्र उनि प्रो., हरिलाल स.उ.नि. थाना पारसोला, मुकेश कुमार हैडकानि थाना पारसोला, आजाद सिंह कानि थाना पारसोला, गोविन्द सिंह कानि थाना पारसोला, भजनलाल कानि थाना पारसोला, मोहनपाल सिंह कानि थाना पारसोला, रमेश कानि साईबर सेल प्रतापगढ, पराग कानि वृत कार्यालय धरियावद का सराहनीय योगदान रहा।