Latest News

शराब पीकर मोटर सायकिल चलाने वाले चालक के विरुद्ध एमवीएक्ट मे प्रकरण दर्ज, न्यायालय से 19500 रुपये का जुर्माना

मंगल गोस्वामी March 5, 2023, 7:07 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी और टीम द्वारा गणेश मंदिर तिराहा जीरन के सामने चैकिंग के दौरान एक मोटर सायकिल चालक विनोद पिता प्रकाश भाट उम्र 29 वर्ष नि ग्राम धनेरिया कला थाना बघाना को तीन सवारी के साथ शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर उक्त चालक से मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 44 एमजे 5910 को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

चालक द्वारा मोटर सायकिल को शराब के नशे मे चलाते पाये जाने से उसका मेडिकल कराकर उसके विरुद्ध धारा 185,3/181,128/177.39/192.146/196. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन को जब्त कर प्रकरण बनाया गया है। जिसको न्यायालय में पेश किया जिसको न्यायालय मेपेश करने पर माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा 19500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। वही कल दिनांक 04.03.2023 को हर्कियाखाल चौकी पर वाहन चैकिग कर 14 मोटर व्हीकल एक्ट के चालान बनाकर 6500 रुपये का समन शुल्क वसुला गया है। होली त्यौहार को देखते हुए चैकिंग अभियान और सख्ती के साथ मे जारी रहेगा और जो शराब पीकर वाहन चलायेगा मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करेगा उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जावेगी ।

Related Post