Latest News

ग्राम बमोरा में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण,"बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,"कन्या भ्रूण हत्या का दिया संदेश

Neemuch headlines March 5, 2023, 4:39 pm Technology

नीमच। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन नीमच द्वारा शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय ग्राम बमोरा में बालिकाओं के लिए विशाल मेघा ड्राइंग चित्रकलां प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की सभी बालिकाओं ने"कन्या भ्रूण हत्या", बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,दहेज विरोधी,नशा मुक्त, एवं महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर चित्रकला ड्राइंग बनाकर अपनी प्रतिभा को उकेरते हुए जागरूकता का संदेश दिया, संस्था उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि उक्त ड्राइंग चित्रकलां प्रतियोगिता में 60 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया, प्रतियोगिता में सीनियर एवं जुनियर दोनों ग्रुप में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए गए, मेघा ड्राइंग चित्रकलां प्रतियोगिता में जुनियर वर्ग में प्रथम मुक्ति पाटीदार, द्वितीय प्रतिभा सेन,तृतीय पुरस्कार पायल रावल ने प्राप्त किया!इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार तनु पाटीदार, द्वितीय अंजलि भील एवं तृतीय पुरस्कार दीपिका रावल ने प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 60 बेटीयों को प्रंशसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया!संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष संस्था बालिकाओं के लिए मेघा ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन करती है पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में प्रथम आने वाली बालिका को टेबलेट दिए जाएंगे! सभी बालिकाओं को अतिथि समाजसेवी रौनक दुग्गड एवं निर्णायक की भूमिका मे योगिता यादव थी!

इस अवसर पर पर्यावरण मित्र किशोर बागड़ी ने विद्यालय के सभी बालक-बालिकाओ को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी बच्चों को विद्यालय में एक एक पोधा रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प दिलाया! इस आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानाध्यापक किशोर पाटीदार, शिक्षक घनश्याम शुक्ला, श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती सुमित्रा नीमाडीया, श्रीमती निर्मला माली,चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुप चोधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाज सेवी पर्यावरण मित्र किशोर बागड़ी, संयुक्त सचिव रौनक दुग्गड, सदस्य दीपक अग्रवाल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष द्वारकादास बैरागी, उपाध्यक्ष मानमल, विक्रम, यशवंत पाटीदार, मुकेश निमाडीया आदि ने आयोजित प्रतियोगिता में सराहनीय योगदान दिया!

इसी कड़ी में बालिका एवं महिला अधिकार हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाकर बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया!आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री किशोर पाटीदार द्वारा किया गया!आभार संस्था सचिव श्रीमति पायल जैन व्यक्त किया!

उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता तन्मय अग्रवाल ने दी।

Related Post