Latest News

नगर परिषद सिंगोली में आमजन को आखिर क्यों 181 सीएम हेल्पलाइन कि जरूरत हुई, शिकायत निराकरण में भी गम्भीर क्यो नहीं है जनप्रतिनिधि

प्रदीप जैन March 2, 2023, 9:21 pm Technology

सिंगोली। सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत के निराकरण के लिए नगर परिषद सिंगोली की बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है।मामला नगर परिषद सिंगोली कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग बिजासन माता रोड पर कच्ची नाली के कारण गंदगी भरी रहने से बदबू और मच्छर से वार्डवासी परेशान रहते है इसके निराकरण के लिए नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि को वार्डवासी समस्या बता चुके हैं लेकिन धरातल पर कोई कार्य अभी तक नही हुआ है।एक माह पूर्व नाली निर्माण के लिए पत्थर की गिट्टी और चूरी डाली गई थी वह अभी तक रखी है और सड़क पर रखे जाने से इसके कारण दो पहिया वाहन चालक भी गिर चुके हैं इस बात को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत भी की गई जिसको लेकर नगर परिषद अधिकारियों ने कह दिया कि निर्माण कार्य चल रहा है जबकि धरातल पर कार्य अभी तक भी शुरू नहीं किया गया है।

इसी तरह नगर परिषद अध्यक्ष महोदय का वार्ड 5 में स्थित मुख्य सड़क मार्ग पर बना नाला नगर परिषद इंजीनियर द्वारा विकास करते हुए गत वर्ष आगे से दो फिट ऊंचा कर दिया जिससे पीछे का नाला दो फिट नीचा रहने से पानी बारह मास भरा रहता है वह मच्छरो एवं जहरीले जीवो की पैदावार दिन दुनी रात चौगुनी बड़ा रहा है जागरुक नगरवासियों ने इस नाले में पानी ढ़लान की समुचित समस्या समाधान के लिए भी नगर परिषद में बैठे सभी जनप्रतिनिधियों को सालभर से अवगत करा रहे है लेकिन जनता के हित के लिए कोई भी कार्य लापरवाही के कारण समय पर मूर्त रूप धरातल पर नहीं ले पा रहे हैं।नवीन परिषद बनने के बाद लग रहा था कि कार्य धरातल पर होंगे और विकास की गंगा बहेगी लेकिन नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी जिस प्रकार लापरवाही कर रहे हैं ऐसे में नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भायाजी बगड़ा एवं सभी वार्ड पार्षदों सहित पुरी टीम को भी इस और ध्यान देकर गर्मी में नगर में फैली अस्वच्छता में पनपे मच्छरों से डेंगू जैसी कोई फयावह बिमारी किसी परिवार पर आफत ना बने जनहित की समस्याओं सहित अपने स्वयं के वार्ड नम्बर 5 के नाले की समस्या का निराकरण समय पर करना चाहिए और नगर की जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों दिशा निर्देश देने की जरूरत है।

इधर मुख्य नपा अधिकारी प्रमोदकुमार जैन का कहना है कि शीघ्र ही नाली का पक्का निर्माण किया जाएगा और जनता की समस्या का निराकरण किया जाएगा वहीं इंजीनियर अंकित माँझी ने बताया कि दो दिन में कार्य शुरू करवाया जायेगा और समस्या का निराकरण करवाया जायेगा।

Related Post