Latest News

बालकवि बैरागी महाविद्यालय के एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में अपना परचम लहराया, नीमच की बेटी कु.सैय्यद नमीरा अली बनी गोल्ड मेडलिस्ट

NEEMUCH HEADLINES March 2, 2023, 7:38 pm Technology

नीमच! ज्ञानोदय शिक्षण समिति द्वारा संचालित बालकवि बैरागी महाविद्यालय के एमएससी बायोटेक्नोलॉजी का परीक्षा परिणाम उज्जैन संभाग में सर्वश्रेष्ठ रहा!

संस्था की निर्देशिका डॉ.माधुरी चौरसिया ने एम.एससी बायोटेक्नोलॉजी के सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि बालकवि बैरागी महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहता है! यह सभी शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है! एम.एससी बायोटेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ.चंचल पांचाल ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा घोषित प्रवीण्य सूची में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान ज्ञानोदय महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने उज्जैन संभाग में स्थान प्राप्त किया है! 

विश्वविद्यालय की प्रवीणय सूची में प्रथम स्थान कु.सैय्यद नमीरा अली प्राप्त कर गोल्ड मेडलिस्ट बनी! इसी प्रकार विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान कु. मुस्कान बलदवा,तृतीय स्थान कु.आशी शर्मा,चतुर्थ स्थान कु.निकिता राठौड़, पंचम स्थान कु.मधु सोनावा ने प्राप्त किया! प्रत्येक वर्ष सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहता है!

इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर डॉ. प्रशांत शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा! प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र शक्तावत ने बताया कि वर्ष 2019 मैं मेघा शर्मा, वर्ष 2020 में सोनल नाहर, वर्ष 2021 में कु. रंजिता राठौड़ ने एम. एससी. बायोटेक्नोलॉजी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया!   

एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे! सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी!

इस अवसर पर एम.एससी बायोटेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ.चंचल पांचाल,उपप्राचार्य प्रो.हेमंत प्रजापति,डॉ.कीर्ति आहूजा,प्रो.कपिल पाटीदार, प्रो चिंकी जैन तथा प्रो. पवन पाटीदार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी! उक्त जानकारी ज्ञानोदय ग्रुप के इंफॉर्मेशन ऑफिसर प्रो. अनुप चौधरी ने दी!

Related Post