Latest News

बड़े व्यापारियों को छोड़ छोटे व्यापारियों पर होती खाद्य विभाग की कार्यवाही से आक्रोशित नगरवासी, पहले नगर में मचा हड़कंप, फिर हुआ जागरूकता अभियान

महावीर चौधरी March 1, 2023, 5:45 pm Technology

रामपुरा। मिलावट से मुक्त अभियान के तहत खाद्य विभाग जिला नीमच की टीम ने नगर में आकस्मिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम तो विभाग की टीम की सूचना प्राप्त होने पर नगर के व्यापारीगणों में हड़कंप मच गया जिसमें लगभग सभी किराना एवं होटल व्यवसायियों की दुकानें बंद होती दिखाई दी, जिसमें कुछ स्थानों पर खाद्य विभाग द्वारा निरीक्षण कर सैंपल लिए गए! जहां खाद्य विभाग की टीम आने से नगर के व्यापारियों में भय व्याप्त हुआ किंतु तुरंत ही नगर के पत्रकार बंधुओं ने आकर अधिकारियों से चर्चा की तत्पश्चात जिला खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा ने बताया कि हमारी टीम किसी भी प्रकार के चालान या व्यापारियों की कार्यवाही हेतु नहीं आए हैं यह सिर्फ जागरूकता अभियान के तहत मिलावट मुक्त अभियान चलाया गया है जिसके तहत आज हम रामपुरा में भ्रमण कर रहे हैं तत्पश्चात धीरे-धीरे व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी दुकानें खोल दी गई, जहां इस अभियान से नगर की जनता एवं व्यापारियों में आक्रोश दिखा क्योंकि यह नगर पहले से ही डूब प्रभावित एवं बेरोजगारी की मार से पीड़ित है वही अधिकारियों की बेवजह चालानी कार्यवाही से चिंता ग्रस्त होते दिखे! किंतु विभाग के इस अभियान से मिलावट करने वालों पर जागरूकता आएगी!

खाद्य विभाग का यह अभियान नगर में चर्चा का विषय रहा।

Related Post