Latest News

हाथ करघा उपकरण प्रदाय योजना के तहत प्रस्‍ताव आमंत्रित

Neemuch headlines March 1, 2023, 4:34 pm Technology

नीमच। हाथकरघा संचालनालय म.प्र.भोपाल, द्वारा संचालित हाथ करघा एवं हस्‍तशिल्‍प क्षेत्रों के लिए कौशल एवं तकनीकी विकास योजना वर्ष 2022-23 अंतर्गत जिले की समिति, समूह, उदयमी, अशासकीय संस्‍था एवं शासकीय संस्‍थाओं को हाथ करघा, उपकरण देने के लिए प्रस्‍ताव आमंत्रित किये गये है। हाथकरघा, उपकरण की 90 प्रतिशत राशि राज्‍य शासन द्वारा आवेदक संस्‍था, हितग्राही, समूह द्वारा 10 प्रतिशत राशि जमा करने पर ही स्‍वीकृत की जावेगी। हाथ करघा क्षेत्र में आवश्‍यकतानुसार हाथ करघा, उपकरण क्रय के लिए न्‍यूनतम प्रतिस्‍पर्धात्‍मक मूल्‍य के आधार पर सहायता स्‍वीकृत की जावेगी। आवेदक समिति, संस्‍था समूह विगत 3 वर्षो से हाथ करघा के माध्‍यम से स्‍वंय के व्‍यापार व्‍यवसाय में संलग्‍न होना अनिवार्य है। हाथकरघा, उपकरण प्राप्‍त करने के लिए संबंधित जिला हाथकरघा कार्यालय जिला पंचायत नीमच में 7 मार्च 2023 शाम 5.30 बजे तक अपना प्रस्‍ताव जमा कर सकते है।

समिति,समूह, द्वारा प्रस्‍तुत प्रस्‍ताव का चयन जिलास्‍तरीय कमेटी द्वारा किया जावेगा।

Related Post