Latest News

राजस्‍व की विभिन्‍न मदो में बकाया राशि की वसूली के नोटिस जारी करें-कलेक्टर अग्रवाल

Neemuch headlines March 1, 2023, 4:32 pm Technology

नीमच। राजस्‍व की विभिन्‍न मदों में बकायादारो से बकाया राशि की वसूली प्राथमिकता से करवाये। बडे बकायादारों को संबंधित राजस्‍व अधिकारी राशि जमा करवाने के लिए नोटिस जारी करें। एक वर्ष से अधिक के लंबित सीमांकन, नामांतरण, बटंवारा व अन्‍य राजस्‍व प्रकरणों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्‍चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में राजस्‍व विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने धारणाधिकार, स्‍वामित्‍व योजना, मुख्‍यमंत्री किसान कल्याण योजना, पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत किसानों को भुगतान, लंबित आर्डर, कण्डिाकाओं का निराकरण, भू-राजस्‍व की विभिन्‍न मदों में वसूली की स्थिति, राजस्‍व वन भूमि विवादों का निराकरण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की भी विस्‍तार से तहसीलदावार समीक्षा की और संबंधित राजस्‍व अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

Related Post