Latest News

गेहूं के समर्थन मूल्‍य पर उपार्जन के लिए किसानों को प्रेरित कर अधिकाधिक पंजीयन करवायें- अग्रवाल

Neemuch headlines February 28, 2023, 7:40 pm Technology

नीमच| समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की तिथि बढाकर 5 मार्च कर दी गई है। इसी तरह चना, सरसों मसूर आदि के उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 10 मार्च कर दी गई है।

सभी एसडीएम, समिति प्रबंधकों और पटवारियों के माध्‍यम से अधिकाधिक किसानों को समर्थन मूल्‍य पर उपज विक्रय के लिए अपना पंजीयन पोर्टल पर करवाने के लिए प्रेरित करें और प्रयास करे, कि अधिकाधिक किसान अपना पंजीयन करवाये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम, उप संचालक कृषि, खाद्य विभाग के अधिकारियों व सहकारिता विभाग व जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर ने कहा, कि समर्थन मूल्‍य पर गेहूं व अन्‍य उपज के पंजीयन के लिए किसानों को प्रेरित कर अधिकाधिक किसानों का ऑनलाईन उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करवाया जाये। इस कार्य में मैदानी अमले को लगाये। पंजीयन कार्य में पोर्टल की वजह से तकनीकी दिक्‍कते आ रही हो, तो उसे दूर करवाने हेतु पत्र व्‍यवहार एवं चर्चा कर समस्‍या का समाधान करवाये।

यह सुनिश्चित करें, कि किसानों को पंजीयन कार्य में कोई दिक्‍कत ना हो समिति प्रबंधक किसानों से चर्चा, कर उन्‍हें पंजीयन करवाने के लिए कहे और उनका पंजीयन करवाएं, ताकि वे अपनी उपज समर्थन मूल्‍य पर विक्रय कर सके। कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को भी किसान पंजीयन कार्य की प्रगति की सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए है।

Related Post