Latest News

एडीएम, सीईओ ने की जनसुनवाई-56 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines February 28, 2023, 4:40 pm Technology

नीमच|जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण कर,पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।यह निर्देश अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट में जनसुनवाई करते हुए, जिला अधिकारियों को दिए। इसमौकेजिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं जिला अधिकारीगण उपस्थितथे।

जनसुनवाईमें नीमच के अनुराग सक्‍सेना ने शासकीय भूमि पर कब्‍जा करने वालों पर कार्यवाही करने, भोलियावास की वरदीबाई ने मारपीट कर,जान से मारने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने,नीमच के सत्‍य- नारायण धनगर ने मानदेय भुगतान करवाने, जीरन की श्‍यामाबाई तेली ने अवैध नामान्‍तरण रूकवाने, जावद के राहुल मेघवाल ने प्रसूति योजना का लाभ दिलवाने, हनुमंतियारावजी के बंशीलाल ने पी.एम.आवास योजना का लाभ दिलवाने, ग्‍वालटोली के भगवतीलाल प्रजापत ने समग्र आईडी मे नाम दर्ज करबीपीएल कार्ड दिलवाने, एवं मनासा की गुडडीबाई तेली ने पेतृक मकान पर कब्‍जा करनेवालो के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन जन सुनवाई में प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की विध्‍याबाई, नीमच के संजय गौड, कुण्‍डला की लक्ष्‍मीबाईडांगी, तुम्‍बा की भुरीबाईबागरी, नीमचसिटी की हमीदाबानो, बालागांज मनासा के चेनसुखसुतार, राधेश्‍याम, नन्‍नुबाई, चीताखेडा की शांतिबाई, निपानिया के बाबु नायक, जीरन के पूनमचंद धर्मा, गिरदौडा के किशनसिंह राजपूत, मोडी की सुशीलाबाई, मंजुबाई, शांतीलाल, गोपाल राठौर, स्‍कीम नं.-7 नीमच के नरेश, लुहारिया जाट के भेरूलाल गुर्जर, ग्‍वालटोली के रामसिंह पटेल, एवं बाक्‍याखेडा रामपुरा की डालीबाई बंजारा ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई ।

Related Post