Latest News

किसान के खेत से अफीम के डोडे गायब डोडाचूरा तस्करों द्वारा जीरन क्षेत्र में किसानों की नींद हराम किसानों में भय का माहौल

दुर्गाशंकर लाला भट्ट February 27, 2023, 8:41 pm Technology

प्रशासन को चुनौती देकर कर रहे जीरन क्षेत्र में तस्करी आधीरात के बाद हो जाते हैं तस्कर सक्रिय

जीरन। इन दिनों अफीम की फसल योवन पर है वह किसानों की कड़ी मेहनत से अफीम की फसल को तैयार किया जा रहा है वही तस्करों द्वारा अफीम के डोडाचोरी होने की घटनाएं भी सामने आने लगी है जीरन थाना क्षेत्र में बीती रात को अफीम के खड़े हुए डोडो को अज्ञात चोरों द्वारा तोड़कर ले गये जीरन क्षेत्र में वैसे भी तस्करों का मायाजाल इतना जबरदस्त बना हुआ है कि उसके सामने प्रशासन भी नतमस्तक होता हुआ दिख रहा आए दिन डोडा चोरी तस्करी की खबरें जीरन क्षेत्र से सोशल मीडिया पर प्रसारित होती है पर वास्तविकता में इन तस्करों द्वारा तगड़ी सेटिंग से अपना कार्य कर लिया जाता है।

बीती रात को जीरन थाना क्षेत्र में चीताखेड़ा जीरन रोड पर रोड के किनारे किसान द्वारा बोले गए अफीम के पट्टे से लगभग 5 आरी के हरे डोडे अज्ञात चोरों द्वारा तोड़कर ले गए किसान जब दोपहर पर अपने खेत पर गया तो उसके होश उड़ गए खेत में डोडे टूटे हुए दिखे अफीम के पौधों को भी तहस-नहस कर रखा था किसान बलराम पाटीदार द्वारा इसकी सूचना अपने मिलने वालों के साथ अफीम के मुखिया व पुलिस थाने पर दी गई जिस पर जीरन पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया पर सवाल यह उठता है कि क्षेत्र में लगातार गस्त के साथ-साथ हंड्रेड डायल भी 24 घंटे प्रमुख चौराहे पर तैनात रहती है इसके बावजूद भी चोर गिरोह शातिरता से चोरी के कार्य को अंजाम देकर निकल जाते हैं पहले भी छिटपुट घटनाएं क्षेत्र में हुई है पर प्रशासनिक पेचीदगी के कारण किसान कार्रवाई नहीं कर पाता है इसके कारण इन चोरों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं की किसान की पकी पकाई मेहनत की फसल को ही गायब कर दिया।

ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही है कि यह पूरा गिरोह भारी तादाद में अफीम डोडो की चोरी कर चंद समय में ही अफीम के डोडे को गायब कर देता है कुछ सालों पहले भी यही सिलसिला जीरन के आसपास चला था व कुछ समय बंद रहने के बाद फिर ये सिलसिला चल पड़ा है इस कार्य में तस्करों का एक गिरोह कार्य कर रहा है जो सुने खेत देखकर इस कार्य को अंजाम देकर तस्करी का कार्य कर लेता।

इन चोरी की घटनाओं से जीरन के किसानों में काफी रोष व भय व्याप्त है।

Related Post