Latest News

जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने की ग्रामीण विकास योजनाओं की  समीक्षा

Neemuch headlines February 27, 2023, 5:51 pm Technology

नीमच। जिला पंचायत सीओ गुरुप्रसाद ने जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार को  ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित विभिन्‍न योजनाओ की समीक्षा की गई।  सीईओ गुरुप्रसाद ने न.रे.गा.योजना में अमृत सरोवर के कार्य 15 अगस्‍त के पूर्व पूर्ण करने, पृष्कर धरोहर के नवीन कार्य स्वीकृत कर इस कार्य की तकनीकि एवं प्रशासकीय स्‍वीक़ति जारी करने, प्रत्‍येक जनपद पंचायत में एक नवीन नर्सरी का कार्य प्रारंभ करने, समस्‍त गौशाला निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करवाने एवं पूर्ण गौशाला में संचालन समिति का गठन कर रजिस्टेशन करवाकर संचालन करने के निर्देश भी दिए। आधार सीडिग, मजदूर नियोजन, सामाजिक अंकेक्षण अधिरोपित वसूली, उद्यानिकी विभाग से नंदन फलोउद्यान के तहत नवीन हितग्राहियों का चिन्‍हांकन, स्‍वच्‍छत भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्‍लस, व्‍यक्तिगत शौचालय, सेग्रेगेशन शेड के कार्य एक सप्‍ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्‍त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, जनपद सीईओ .डी.एस मशराम, आकाश धार्वे, राजेन्‍द्र पालनपुरे, एवं अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।   

Related Post