Latest News

हरवार गांव में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न

विनोद साँकल February 26, 2023, 5:51 pm Technology

हरवार। धार्मिक त्योहारों को देखते हुए गांव हरवार में शांति समिति की बैठक का आयोजन शनिवारको शाम 6.:30 बजे जीरन पुलिस थाना के थाना प्रभारी केएल दांगी के मार्ग दर्शन में संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक में ग्राम हरवार के वरिष्ठ गणमान्य तथा पत्रकार बंधु एवं सुरक्षा समिति के सदस्य सहित कई वरिष्ठ जन विशेष रुप से उपस्थित रहे।

बैठक में जीरन थाना प्रभारी केएल दांगी ने उपस्थित प्रबुद्धजनों से समझाइश देते हुए कहा है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं। शराब पीकर वाहन चलाते हुए अगर पाए गए तो उनके ऊपर दस हजार रुपए का चालानी जुर्माना है। टू व्हीलर चलाते समय चालक हेलमेट अवश्य लगाएं और फोर व्हीलर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। वाहन दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति को समय पर प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाएं। घायल व्यक्ति को उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुलिस प्रशासन की ओर से गुड सेमी रिटन योजना से 5हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान की जाएगी। नवरात्रि के पावन पर्व होली, रंग तेरस आदि त्यौहारों को भाई चारे सोहाद्र पूर्ण माहौल के साथ मनाएं जाने को कहा बताया कि पूरे वर्ष भर में 8 से 10 त्यौहार ही आते हैं जिन्हें सभी मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाने चाहिए। थाना प्रभारी ने कहा कि गांव में ऐसा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दे तो तुरंत उसे पुलिस को सूचना दें। ग्रामीणों से अपनी आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आग्रह किया जिससे कभी भी कोई ऐसी घटना होने पर सीसी कैमरे के माध्यम से वारदात शीघ्र ट्रेस हो जाती है।आगामी आने वाले दिनों में सुरक्षा दृष्टि से बेहतर व्यवस्था करने का पूरा प्रयास करेंगे और प्रत्येक शरारती तत्वों पर नजर रखकर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

फेसबुक व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर धार्मिक एवं राजनीतिक कोई भी व्यक्ति गलत पोस्ट नहीं करें। मोबाइलों पर ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में अफीम किसानों को भी जागरूक रहने की जरूरत है अभी अफीम की कास्ट एवं पर हैं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर या कोई अवैध गतिविधि का आभास होने पर त्वरित हंड्रेड डायल करें वह पुलिस को सूचना दें ।

शांति समिति की बैठक में जीरन थाना प्रभारी के एल दांगी, गांव के वरिष्ठ घमंडी राम नेहरा गुलाबचंद नेहरा (सेवानिवृत्त पटवारी) मंचासीन थे। उक्त बैठक में बीट प्रभारी चैन सिंह सोलंकी सहित जीरन पुलिस थाने के पुलिस जवान विशेष रूप से मौजूद थे।

शांति समिति बैठक में पत्रकार विनोद सांवला जनपद सदस्य मोहन सिंह जाट ग्राम सुरक्षा समिति अध्यक्ष संदीप जाट ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र जाट जलेश्वर महादेव समिति अध्यक्ष घीसालाल जाट लाल सिंह जाट धर्मेंद्र जाट राम सिंह जाट हेमंत जाट रामनिवास जाट सुंदरकांड के सदस्य सहित कई जनप्रतिनिधि एवं धार्मिक तथा राजनीतिक संगठन के पदाधिकारियों के अलावा गांव के गणमान्य लोग विशेष रुप से उपस्थित रहे।

Related Post