Latest News

जमुनियाकला में निकली भव्य ध्वजा यात्रा, हनुमान चालीसा पाठ का लिया संकल्प

Neemuch headlines February 26, 2023, 12:16 pm Technology

नीमच। पूर्णाहुति आयोजन 31वे सुंदरकांड में नीमच जिले के सर्व समाज एवम सभी बालाजी भक्तों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नीमच जिले के 131 हनुमान मंदिरों की धर्म ध्वजाओं के आमंत्रण की कड़ी में शनिवार शाम श्री लंका विजय बालाजी मंदिर जमुनियाकलां पर सामूहिक भक्तिमय हनुमान चालीसा का पाठ (7 बार) किया गया। सर्व कल्याण एवम जन जागरण का यह अद्भुत एवम अनूठा आयोजन धर्मनगरी जमुनिया कला में आयोजित हुआ जिसमे दलावदा, अरनिया मानगिर, हिंगोरिया, चंपी, लांछ, लखमी, जमुनिया खुर्द, हनुमंतिया, बरखेड़ा हाड़ा सहित जमुनियाकला के सभी हनुमान मंदिरों की सनातन धर्म ध्वजाएं बालाजी भक्तों के साथ भक्तिभाव से श्री लंका विजय बालाजी मंदिर पहुंची, जहां पर सभी ध्वजाओं का विधि विधान से पूजन किया गया।

तत्पश्चात श्रीलंका विजय बालाजी सहित सभी धर्म ध्वजाएं जमुनिया कला नगर भ्रमण करने निकली।नगर में निकली इस भव्य ध्वजा यात्रा में सम्मिलित सैंकड़ों बालाजी भक्त बालाजी की जय जय कर करते हुए एवम नाचते गाते हुए हर्षोल्लास के साथ पुनः श्री लंका विजय बालाजी मंदिर पहुंचे। उपस्थित बालाजी भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से बड़े ही भक्तिभाव से हनुमान चालीसा का पाठ कर बालाजी महाराज से सर्व कल्याण की प्रार्थना की गई।सामूहिक हनुमान चालीस पाठ में बड़ी संख्या में बच्चे,मातृशक्ति एवम सर्व समाज जन सम्मिलित हुए।

सर्व कल्याण के लिए 31 सुंदरकांड,ध्वजा पूजन,भारत माता आरती एवम कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के लिए संकल्पित पंडित शैलेष प्रमिला जोशी द्वारा उपस्थित सभी बालाजी भक्तों को प्रतिदिन हनुमान पाठ का संकल्प दिलाते हुए 31वे आयोजन में सहभागी होने के लिए भी आग्रह किया गया।हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात बालाजी महाराज एवम भारत माता की महा आरती का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

Related Post