Latest News

सीआरपीएफ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हेतु खेलकूद व सांस्कृति कार्यक्रमो का शुभारंभ

NEEMUCH HEADLINES February 25, 2023, 7:42 pm Technology

नीमच! अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ नीमच परिसर में परिवार कल्याण केन्द्र नीमच की तरफ से महिलाओ के लिये खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा हैं । जिसके क्रम में आज स्पून रनिंग म्यूजिकल चेयर रस्साकसी मैराथन का आयोजन किया गया।

इस आयोजन की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमती रेबेका एमण् सिमटे रही । कार्यक्रम में कैम्प परिसर में रहने वाली महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमती रेबेका एमण् सिमटे द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को बताया गया कि आज की महिलाएं किसी पर निर्भर नही हैंए महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं स्वतंत्र हैं तथा पुरुषो के समरूप हर कार्य करने में सक्षम हैं! हमें महिलाओं का सम्मान जेंडर के आधार पर नही बल्कि स्वयं की पहचान के लिये करना होगा!

कार्यक्रम में नीमच स्टेशन की सभी वरिष्ठ अधिकारियों की महिलाए पुउमनि एस एल सी खुप ग्रुके नीमच पुउमनि अनमोल सूद आरटीसी नीमच कमांडेंट राजेश कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीए परिवार कल्याण केन्द्र की सभी महिला सदस्य कैम्प परिसर में रहने वाली महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Related Post