Latest News

सभी विभाग स्वरोजगार योजनाओ में शतप्रतिशत लक्ष्‍यपूर्ति सुनिश्चित करे- अग्रवाल

Neemuch headlines February 25, 2023, 5:57 pm Technology

नीमच। जिले के सभी विभाग म.प्र. शासन व्‍दारा संचालित हितग्राहीमूलक सभी योजनाओं की शतप्रतिशत लक्ष्‍यपूर्ति सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी बैंकों से सतत समन्‍वय कर प्रस्‍तुत प्रकरणों में स्‍वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही करें।

यह निर्देश कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक में स्‍वरोजगार योजनाओं में लक्ष्‍यपूर्ति की विभागवार योजनावार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सत्‍येन्‍द्र शर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार दुबे, विधायक प्रतिनिधि नीलेश पाटीदार भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर व्‍दारा निर्देश दिए गए, कि वित्‍तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। कोई कारण नहीं रहता, कि निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति ना हो। अधिकारी बैंक शाखाओं से सतत सम्‍पर्क व समन्‍वय कर, प्रस्‍तुत प्रकरणों में ऋण स्‍वीकृति व स्‍वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को लाभ वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्‍टर व्‍दारा मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्‍वनिधि योजना, मुख्‍यमंत्री स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना, संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना, भागवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड(पशुपालन) उच्‍च शिक्षा ऋण योजना की बैंक शाखावार लक्ष्‍य, बैंकों को प्रस्‍तुत प्रकरण, स्‍वीकृत प्रकरण एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण की समीक्षा की।

बैठक में आरबीआई के एलडीओ सचिन सुल, नाबार्ड के डीडीएम नीलम सोनीसहित अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रारंभ में अग्रणी बैंक प्रबंधक सत्‍येंद्र शर्मा ने बैंक शाखावार लक्ष्‍यपूर्ति और बैठक में रखे जाने वाले प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी। अंत में सत्‍येंद्र शर्मा ने सभी का आभार माना।

Related Post