Latest News

समिति की द्वितीय जिला स्तरीय बैठक संपन्न, महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई ये ख़ास चर्चा

Neemuch headlines February 24, 2023, 7:14 pm Technology

नीमच। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में नशे के विरूद्व जागरूकता अभियान चलाया जाकर नशे के सौदागरों के विरूद्व सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों मे नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की तस्करी की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु जिला स्तरीय समिति NCORD (Narcotics Coordination) का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिये गए है। जिला नीमच मे पुलिस एवं प्रशासन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नारकोटिक्स विंग, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, नारकोटिक्स ब्यूरों ऑफ कन्ट्रोल एवं आबकारी विभाग को सम्मिलित कर जिला स्तरीय समिति NCORD (Narcotics Coordination) का गठन किया गया। उक्त समिति की द्वितीय बैठक दिनांक 24.02.2023 को कलेक्टर कार्यालय स्थित कलेक्ट्रट सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक मे कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज कुमार अग्रवाल, जिला वन मण्डलधिकारी नीमच विजय सिंह ,एडीएम सुश्री नेहा मीणा, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से एस. के. सिंह, नारकोटिक्स ब्यूरों ऑफ कन्ट्रोल से अधीक्षक श्रीमति चन्दा, नारकोटिक्स विंग से एस.आर.मिरवल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस. एस. बघेल, आबकारी विभाग से आर. एन. व्यास, सहित अन्य विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक मे मुख्य रूप से यह निर्णय लिए:-

1. मादक पदार्थाे की तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे में आसूचना/सूचना का आदान प्रदान करना

2. जिले में अफीम भाग आदि की फसल की अवैध खेती की निगरानी करना।

3. ऐसे प्रकरण जो Cross state संबंधी हो उनकी जांच की प्रगति की निगरानी करना

4. स्कूलों कालेजों आदि में नशीली दवाओं के दुरूपयोग विरोधी जागरूकता को बढ़ावा देना।

5. एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों और दवाओं के हानिकारक प्रभावों पर मादक फसलों की अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना

6. जिले में मादक फसलों की खेती से प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक विकास कार्यक्रम लागू करना।

7. मादक पदार्थों का पता लगाने के लिए उपकरणों की आवश्यकताओं का आकलन करना और इसकी व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाना 8. जिले में नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्रों का पर्यवेक्षण करना आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।

Related Post