Latest News

सीड टेक्नोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने ओसवाल सीड एंड केमिकल लिमिटेड कंपनी का शैक्षणिक भ्रमण किया

Neemuch headlines February 24, 2023, 8:54 am Technology

नीमच। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था बालकवि बैरागी महाविद्यालय ने नीमच की सुप्रसिद्ध ओसवाल सीड एंड केमिकल लिमिटेड कंपनी का बी.एससी.सीड टेक्नोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रायोगिक कार्य हेतु भ्रमण कराया! यह शैक्षणिक भ्रमण कार्य संस्था की निर्देशिका डॉ.माधुरी चौरसिया के मार्गदर्शन एवं ग्रुप डायरेक्टर डॉ.प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ! इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार बेगानी ने ओसवाल सीड एंड केमिकल लिमिटेड कंपनी की स्थापना, लक्ष्य एवं उद्देश्य से सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया!

इसी श्रंखला में सीनियर ब्रीडर रवि नागदा एवं कृष्ण गोपाल नागदा द्वारा सरसों एवं गेहूं की उन्नत किस्में, टैगिंग, बैगिंग, इमस्कुलेशन की तकनीकी जानकारी एवं हाइब्रिड सीड कैसे तैयार किया जाए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी!प्रो.कपिल पाटीदार एवं प्रो.पवन पाटीदार ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए जानकारी दी कि कृषि के क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में अपना कैरियर बना सकते हैं सीड टेक्नोलॉजी के सभी विद्यार्थी बीज की किस्मो के विभिन्न क्षेत्रों में अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं!इस अवसर पर डॉ.चंचल पांचाल, डॉ.कीर्ति आहूजा,प्रो.कपिल पाटीदार, प्रो.पवन पाटीदार, प्रो.चिंकी जैन, प्रो.प्राची शर्मा तथा सीड टेक्नोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे! अंत में आभार प्रकट सीड टेक्नोलॉजी के प्रो.पवन पाटीदार ने व्यक्त कियाl

उक्त जानकारी ज्ञानोदय ग्रुप के इंफॉर्मेशन ऑफिसर प्रो.अनूप चौधरी ने दी!

Related Post