Latest News

राजीव गांधी पंचायत राज्य संगठन ब्लॉक रतनगढ़ द्वारा राज्यपाल म. प्र. को सौंपा गया ज्ञापन

प्रदीप जैन February 23, 2023, 10:01 am Technology

रतनगढ़। दिनांक 22 फरवरी 2023 को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ब्लॉक रतनगढ़ जिला नीमच के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश को द्वारा नायब तहसीलदार महोदय रतनगढ़ श्रीमती मोनिका जैन को सौंपा गया. जिस में त्रिस्तरीय पंचायत राज की मजबूती हेतु ग्यारह मांगों को बिंदुवार ज्ञापित किया गया. ग्राम पंचायतों को दिए विवादास्पद नामांतरण एवं बंटवारे के अधिकार की पुनः बहाली, पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के अंतर्गत चुने हुए प्रतिनिधियों को पद से पृथक करने का शासकीय अधिकारियों को दिया गया अधिकार ऐसे प्रावधानों को तत्काल हटाना, अव्यवहारिक नियम जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना में कार्य करने वाले मजदूरों को दिन में तीन बार फोटो जिला पंचायत की साइट पर अपलोड कराना, मनरेगा अंतर्गत मजदूरी ₹ 204 को बढ़वाना व मनरेगा योजना में सामुदायिक कार्यों की सीमा तय करने का अधिकार ग्राम सभा को वापस दिया जाना, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 7 दिसंबर 2022 को गई।

घोषणा की सुदूर क्षेत्रों तक सड़क का निर्माण एवं कपिलधारा योजना में कूप की राशि वृद्धि करना को तत्काल प्रभाव से क्रियान्वित किया जावे, 15 वे वित्त आयोग की संपूर्ण राशि ग्राम पंचायत को दी जावे एवं ग्राम सभा के अनुमोदन पर ₹100000 तक की स्वविवेक की राशि ग्राम पंचायतों को दी जावे, ग्राम पंचायतों को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर हुआ मजबूत करने हेतू पूंजीगत निवेश अधोसंरचना कार्य जैसे हाट बाजार, मुख्य स्थान पर दुकान एवं गोदाम निर्माण किए जाएं जिससे पंचायतों की आय वृद्धि हो व नियमित आय के साधन बने, ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली संपूर्ण शासकीय मद की भूमि पर सीमांकन, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य कार्रवाई ग्रामसभा के अनुमोदन अनुसार राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई कर ग्राम पंचायतों को सुपुर्द की जाए एवं पंचायत क्षेत्र में आने वाली खदानों से मिलने वाली रॉयल्टी का एक निश्चित हिस्सा पूर्व की तरह पंचायतों खातों में जमा किया जावे इत्यादि. ज्ञापन की एक प्रतिलिपि अध्यक्ष पंचायती राज व पूर्व सांसद मंदसौर जावरा संसदीय क्षेत्र को प्रेषित की गई।

ज्ञापन में अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड म. प्र. के प्रदेश महासचिव गोविंद सिंह साण्डा, अ. भा. कां. ब्रिगेड म. प्र. के नीमच जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, एडवोकेट बनवारी लाल सोनी, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत रतनगढ़ आजाद शाह, वरिष्ठ कार्यकर्ता युसूफ भाई बोहरा, फिरोजभाई बोहरा, मुरली राठौड़, मुजीबुर्रहमान खान, अर्जुन बैरागी, चतुर्भुज सोलंकी, युवा नेता कमल छपरीबंद, प्रीतम सोलंकी, अंकित शर्मा, नितिन सोलंकी, आशीष सोलंकी व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post