Latest News

सखलेचा द्वारा विधायक निधि से 39 कार्यो के लिए 66 लाख रूपये की राशि स्‍वीकृत

Neemuch headlines February 22, 2023, 7:28 pm Technology

नीमच। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा विधायक निधि से 39 कार्यो के लिए 66 लाख रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है। विधायक निधि से जावद क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेतपुरा के गॉव लवा में पेयजल मोटर, बराडा के शीतलामाता मंदिर के पास सार्वजनिक चबुतरे पर छत निर्माण, मडावदा की बंजारा बस्‍ती में चबुतरा निर्माण, मोरवन के माता सबरी सामुदायिक भवन मरम्‍मत, आमलीभाट बालाजी मंदिर के पास छत निर्माण, जनकपुर शिवमंदिर के पास चतुबरा निर्माणएंव जनकपुर में माताजी मंदिर के पास फर्शीकरण के लिए 50-50 हजार रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है।

इसी तरह डाबडाकला बालाजी मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, विरमपुरा में बालाजी परिसर में खुला बरामदा निर्माण, जनकपुर के देवनारायण मंदिर के पास सामुदायिक भवन में फर्शीकरण, सुठोली बंजारा बस्‍ती में माता मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, उपरेडा हनुमान मंदिर के पास छत निर्माण, सरवानिया महाराज के सांवलिया मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माणएंव सरवानिया महाराज के मुक्तिधाम में खुला बरामदा निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है।

विधायक निधि से मेघपुरा में हनुमान मंदिर के पास सार्वजनिक छत निर्माणव मेलानखेडा के खेडाखत्री माता मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण के लिए प्रत्‍येक के लिए 1.50 लाख रूपये, कीरता में रामदेव मंदिर के पास छत निर्माण, भीममुख में माताजी मंदिर के पास खुली छत निर्माण, परलाई में रामदेव मंदिर के पास व कानोड में देवनारायण मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, बांगरेड में हनुमान मंदिर के पास खुली छत निर्माण, कदवासा में जतीजी का बाघ में मरम्‍मत कार्य, सुंठोली में बालाजी मंदिर के पास छत निर्माण, सिंगोली के नन्‍दीश्‍वर महादेव मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण निलिया के देजाजी मंदिर के पास खुला निर्माण, डिकेन के चावडा बाग में ओपनहॉल निर्माण, बधावा के पास देव नारायण मंदिर के पास खुला हॉल निर्माण्‍, निलिया में रेगर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण, रूपपुरा खेडाखत्री माता मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, रेतपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण, सरवानिया महाराज के वार्ड नं.-3 में सामुदायिक भवन निर्माण एंव खुजरखेडी सांखला में रामजानकी मंदिर के पास सार्वजनिक चबुतरे की छत निर्माण के लिए 2-2 लाख रूपये, एंव किशनपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2.50 लाख रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है।

सखलेचा द्वारा विधायक निधि से ग्राम बधावा के तेजाजी मंदिर के पास खुलाहॉल निर्माण, अठाना में जैन मंदिर के पास शेड निर्माण एंव फर्शीकरण, फुसरिया के दरवाजा मोहल्‍ला में खुला बरामदा निर्माण, थडोद के देवनारायण मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, मोडी में खकरदेव मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण एंव ग्राम मनोहरपुरा में मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3-3 लाख रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है।

Related Post