Latest News

विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित आर्कगेट एंड फ्यूजन आईटी कंपनी का औद्योगिक भ्रमण कराया

Neemuch headlines February 22, 2023, 7:04 pm Technology

नीमच। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय महाविद्यालय ने उदयपुर की प्रसिद्ध आर्कगेट एंड फ्यूजन कंपनी की 103 विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया! यह औद्योगिक भ्रमण कार्य संस्था निर्देशिका डॉ.माधुरी चौरसिया के मार्गदर्शन एवं ज्ञानोदय ग्रुप के ग्रुप डायरेक्टर डॉ.प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ!

आर्केगेट एंड फ्यूजन आईटी कंपनी के एचआर हेड श्री मनीष शर्मा तथा श्रीमती नीति भट्ट ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कंपनी की स्थापना,कंपनी के उद्देश्य, कंपनी के लक्ष्यो की पूर्ण जानकारी दी! सभी विद्यार्थियों को कंपनी की विजिट कराई एवं कंपनी में किस प्रकार से कार्य होता है यह विस्तार से समझाया!एचआर हेड ने अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए! फ्यूजन फर्स्ट के एचआर मैनेजर ने विद्यार्थियों को रिक्रूटमेंट करने की प्रक्रिया के बारे में बताया!आर्कगेट के एचआर मैनेजर मनीष शर्मा ने आईटी इंडस्ट्री में जॉब के लिए किन-किन तकनीक कौशल की आवश्यकता होती हैं एचआर हेड ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे और विद्यार्थियों ने भी उत्सुकता से अपने विचार रखे! कंपनी के शुभम पाल सिंह, हिना दशोरा, निखिल जैन, दीपक, हिमालया तथा भरत ने सभी विद्यार्थियों के साथ अपने महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए!एचआर हेड श्री मनीष शर्मा एवं एचआर हेड श्रीमती नीति भट्ट ने सभी विद्यार्थियों की जिज्ञासा को देखते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि अप्रैल माह में प्लेसमेंट के लिए आपके महाविद्यालय में आएगी! इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.विनीता डावर,जीआईपीएस के प्राचार्य प्रो.सुरेंद्र पांडे, उपप्राचार्य प्रो.हेमंत प्रजापति, डॉ.रतिमिश्रा, डॉ. मनीषाअग्रवाल, प्रो.आसिफ हुसैन, प्रो.अमित अहिर, प्रो.रवि सोनी,प्रो.रवि चौरसिया, प्रो.केतन खंडेलवाल, प्रो.चंद्रकांत गौड़ एवं प्रो.अवधि जैन तथा बीकॉम बीबीए, बीएससी (सीएस) बीसीए एमसीए विभाग के विद्यार्थी आदि उपस्थित थे!अंत में उप प्राचार्य हेमंत प्रजापति ने बताया कि औद्योगिक भ्रमण कार्य में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया!

उक्त जानकारी ज्ञानोदय ग्रुप के इंफॉर्मेशन ऑफिसर प्रो.अनूप चौधरी ने दी!

Related Post