Latest News

श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन द्वारा निर्मल ज्योति विद्यालय में पाठ्य सामग्री वितरित की गई

NEEMUCH HEADLINES February 21, 2023, 6:15 pm Technology

नीमच।! दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन के तत्वावधान में स्वर्गीय कुमारी लक्षिता की प्रथम पुण्यतिथि पर नवीन कुमार संजय कुमार कोठारी के सहयोग से 10 नंबर नाका स्थित निर्मल ज्योति विद्यालय के सभी 40 दिव्यांग बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। ग्रुप अध्यक्ष डॉ चंदा कोठारी ने बताया लक्षिता ने 6 वर्ष तक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी, विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों से उसका अत्यंत लगाव था आज प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यालय परिवार के बीच आकर कोठारी परिवार ने लक्षिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बच्चों को पाठ्य सामग्री व स्वल्पाहार का वितरण किया।

नवीन कुमार कोठारी एडवोकेट ने बताया निर्मल ज्योति विद्यालय के प्रिंसिपल एवं स्टाफ निष्ठा व समर्पण भाव से बच्चों को शिक्षा व संस्कार देते हैं। विद्यालय में ऐसे दिव्यांग बच्चे भी हैं जिन्हें उनके परिवार द्वारा संभालना भी बड़ा मुश्किल होता है, उन बच्चों के साथ 8 घंटे तक यह शिक्षक शिक्षिकाएं समय बिताते हैं व उनकी मानसिक व शारीरिक क्षमता अनुसार अध्ययन कराते हैं व अन्य संस्कारों की शिक्षा भी देते हैं। फादर बेन्नी ने संबोधित करते हुए कहा कोठारी परिवार द्वारा किया गया सेवा कार्य प्रेरणादाई है। प्रिंसिपल सुश्री अलन मरिया, मैनेजर फादर बेन्नी एवं श्रीमती कमला देवी कोठारी का स्वागत ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष भरत कोठारी मनीष पाटनी व श्रीमती नीलू पाटनी द्वारा किया गया। ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष संजय कोठारी, श्रीमती अर्चना कोठारी योजना कोठारी, तन्मय व कृति कोठारी ने स्कूल के शिक्षक दीपक सर शिक्षिका श्रीमती शुभा गौतम व सुमित्रा सेठिया का स्वागत किया।

प्रारंभ में स्वर्गीय लक्षिता के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रुप सदस्यों व कोठारी परिवार द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री व स्वल्पाहार प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदा कोठारी ने किया, आभार संजय कोठारी ने माना।

Related Post