Latest News

बंधुत्व से प्रेम के बिना संगठन का विकास सम्भव नहीं -मितल कुंजलशाह, जेएसजी संगिनी मिलन अवॉर्ड्स समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न,

NEEMUCH HEADLINES February 20, 2023, 7:30 pm Technology

नीमच! बंधुत्व से प्रेम के बिना किसी भी संगठन का विकास संभव नहीं है। प्रेम सद्भाव के बिना समाज सेवा सार्थक नहीं होती है। नारी जागृति से ही समाज उन्नति कर सकता हैं संगिनी का मुख्य उद्देश्य जैन समाज में समरसता लाना व संप्रदाय भेद को मिटा कर एक मंच पर लाना रहा है।संगिनी मिलन' अवार्ड सेरेमनी का अद्वितीय आयोजन मध्य प्रदेश में पहली बार हो रहा है जो सभी महिलाओं के लिए गर्व की बात है निश्चित ही अवॉर्ड सेरिमनी से महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और वे नई ऊर्जा व उत्साह के साथ कार्य करेंगी।समर्पण भाव से लगन परिश्रम के साथ की गई सेवा का फल अवश्य मिलता है ।

यह बात जेएसी संगिनी चेयर पर्सन श्रीमती मितल कुंजल शाह ने कही। वे जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन संगिनी मध्य प्रदेश रीजन के तत्वाधान में कनावटी स्थित श्रेष्ठा पैराडाइज सभागार में आयोजित अवार्ड सेरेमनी "मिलन" समारोह में बोल रही थी।उन्होंने कहा कि श्रीमती जारोली के 2 वर्षीय कार्यकाल के दौरान संगिनी मध्य प्रदेश रीजन ने हर क्षेत्र में कार्य किया चाहे वह सेवा समर्पण का क्षेत्र हो या महिला सशक्तिकरण, चिकित्सा या जागरूकता संबंधी कार्यक्रम हो संगिनी के 18 ग्रुप ने हर क्षेत्र में कार्य करके मध्य प्रदेश मध्य का नाम गौरवान्वित किया है । उमंग त्रैमासिक पत्रिका के माध्यम से सभी ग्रुप्स को एक सूत्र में पिरोया है, सही मार्गदर्शन देकर ग्रुप का विस्तार किया है। और आज यह अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित कर संगिनी ग्रुप में नई ऊर्जा नये जोश का संचार किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं मध्य प्रदेश रीजन चेयरमैन विनोद बरबोटा ने कहा कि कोराना कालकी विषम परिस्थितियों के बावजूद चार नए ग्रुप का गठन होना गर्व की बात है । 2021 में जहां14 ग्रुप थे आज अट्ठारह ग्रुप सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं यह सब संगीता जी जारोली के कुशल नेतृत्व , मेहनत, लगन और परिश्रम का ही प्रतिफल है।

संगिनी ग्रुप से प्रेरणा लेकर अन्य ग्रुप को भी उत्कृष्ट कार्य करना चाहिए इस अवसर पर संगिनी मध्य प्रदेश रीजन कन्वीनर श्रीमती संगीता जारोली ने कहा कि यह अवार्ड सेरेमनी तो एक बहाना है संगिनी संगठन का उद्देश्य संगिनी सखियों को मिलना और मिलाना है इसलिए इस अवॉर्ड सेरेमनी का नाम "मिलन" रखा है बंधुओं से प्रेम प्रेम से सेवा का अलख जगाना है।अवॉर्ड सेरेमनी में पूरे मध्यप्रदेश रीजन संगिनी18 ग्रुप्स की 250 बहनों का एक मंच पर आना बहुत बड़ी गौरव की बात है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि फेडरेशन उपाध्यक्ष हेमंत जैन, सह सचिव अनिल धारीवाल , पूर्व अध्यक्ष अभय सेठिया, इंटरनेशनल डायरेक्टर एचएल मेहता सचिव राहुल चैपलोद ,सहसचिव जितेंद्र रुनवाल , पीआरओ मनीष मोगरा वीरेंद्र चौधरी सुषमा गंगवाल जॉन कोऑर्डिनेटर राजेश गोखरू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डी एस चौरडिया साहब मनोहर सिंह लोढा , सुरेश चेलावत राजेंद्र जारोली प्रकाश चौरडीया जैन, दिलीप डूंगरवाल, सोशल ग्रुप मेंन, जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ,जैन सोशल ग्रुप यूनिक ,जैन सोशल ग्रुप संस्कार ,जैन सोशल ग्रुप उड़ान के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे,और सभी ने संगिनी बहनों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।नवकार मंत्र अनीता खाबिया ने तथा सूत्र वाचन अनीता आंचलिया ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संगिनी अवंतिका उज्जैन द्वारा अखंड भारत के कई राज्यों की सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाते हुए संगीतमय आकर्षक नृत्य प्रस्तुत दी ।

संगिनी सार्थक उज्जैन द्वारा शिव महिमा का वर्णन नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया गया। संगिनी विक्रम ने नृत्य के माध्यम से शिव स्तुति प्रस्तुत की। संगिनी नीमच ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संगिनी ग्रुप्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया। जिसमें नव सृजन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु संगिनी ग्वालियर सुप्रिया जैन, जीव दया हेतु संगिनी मंदसौर मैन की विनीता सिंघवी, श्रेष्ठ शैक्षिक सहयोग के लिए संगिनी रतलाम उमंग की रमिला सकलेचा, श्रेष्ठ समर्पण अवार्ड संगिनी खाचरोद मैन की प्रिया चंडालिया, नवसृजन उत्कृष्ट मानव सेवा के लिए संगिनी विक्रम उज्जैन की आभा सकलेचा, श्रेष्ठ सेवा समर्पण संगिनी ग्रेटर नीमच की कीर्ति मोडी, सेवा समर्पण संगिनी ग्रेटर मंदसौर की अनीता धींग, नवसृजन फैलोशिप संगिनी सार्थक उज्जैन की प्रीति कावड़िया, श्रेष्ठ सेवा कार्य संगिनी भोपाल की सरिता बजाज, फेलोशिप अवार्ड संगिनी समन्वय उज्जैन की रजनी कावड़िया, नव सृजन सेवा अवार्ड संगिनी उड़ान नीमच अनिता आंचलिया,श्रेष्ठ मानव सेवा अवॉर्ड नेत्र परीक्षण खाचरोद की सीमा मुणत ,श्रेष्ठ सहकार मंदसौर गोल्ड की रंजना जैन तथा संगिनी जावरा की समीक्षा पोखरना,सर्वश्रेष्ठ सेवा समर्पण अवार्ड संगिनी अवंतिका उज्जैन की आभा जैन, बेस्ट फेलोशिप अवार्ड संगिनी मेन नीमच की शिल्पा सेहलोत , उत्तम कार्य संगिनी मंदसौर डायमंड की कविता लौढ़ा को प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉक्टर बीना चौधरी ने किया ने किया।

Related Post