Latest News

पुरा नगर सजा दुल्हन की तरह, शाही सवारी भूतेश्वर महादेव से निकल कर नंदिश्वर महादेव पहुंची, जगह-जगह भक्तो ने किया शाही सवारी का स्वागत अभिनंदन

प्रदीप जैन February 19, 2023, 1:36 pm Technology

 सिंगोली। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भूतभावन भूतेश्वर नाथ सजे-धजे दुल्हा बनकर भूतेश्वर महादेव मंदिर से शाही सवारी के रूप मे बारात लेकर नगर भ्रमण पर निकले भक्तो ने भी भोले की शाही सवारी का स्वागत अभिनंदन करने के लिए पलक पावड़े बिछाते हुए पुरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया।

भोले बाबा की शाही सवारी दोपहर 1 बजे भूतेश्वर महादेव मंदिर से पुरे लवाजमे के साथ निकली जिसमे अघोरी पार्टी, मस्का बेन्ड, भस्म रमय्या पार्टी, जिले का मशहूर सांवरिया अनिल बेन्ड, 51 ढोल, छोटे डीजे, बड़ा लाइटिंग वाला डीजे, लेजम पार्टी, बजरंग व्यायाम शाला का अखाड़ा, हाथी, घोड़े, शाही बग्गी,सीआरपीएफ बेन्ड, ओर हजारो भक्तो की भीड़ के साथ निकली जो चौधरी मोहल्ला, अहिंसापथ, बापू बाजार, विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहा, पेट्रोल पंप चौराहा होते हुए देर रात नंदिश्वर महादेव पहुंची जहां महा आरती करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

केबिनेट मंत्री सकलेचा भोले बाबा की बारात मे आये :-

शाही सवारी के रूप मे भोले बाबा अपनी बारात मे केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को साथ लेकर गौतमालय भवन पहुंचे जहा तोरण मारते हुए माता पार्वती के साथ विवाह किया।

सजा शिव- पार्वती विवाह का भव्य मण्डप :-

शाही सवारी के अंतर्गत होने वाले शिव पार्वती विवाह मे भगवान शिव की बारात सजधज कर गौतमालय भवन पहुंची जहा विधि-विधान पूर्वक विवाह सम्पन्न करवाया गया शिव- पार्वती विवाह कराने के लिए केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सपत्निक बैठे, गौतमालय भवन मे बने भव्य विवाह मंडप मे वरिष्ठ पंडितो के सानिध्य मे विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शाही सवारी का हुआ

जगह जगह स्वागत अभिनंदन :-

भूतेश्वर महादेव मंदिर से निकली भोले बाबा की शाही सवारी का नगर भ्रमण के दौरान नगर मे नागरिको एवं भक्त गणो ने जगह जगह भव्य स्वागत अभिनंदन कियाl

अनेक स्थानो पर लगी नाश्ता स्टाॅले ओर भोजन पैकेट भी वितरित हुए :-

शाही सवारी नगर का एक भव्य आयोजन बन गया है जो विगत तीन-चार वर्षो से ओर भव्यता लिए जा रहा है शाही सवारी को देखने और उसमे भाग लेने हेतू आसपास क्षैत्र के हजारो भक्त आते है उनके नाश्ते और भोजन की व्यवस्था के लिए अनेक स्थानो पर सामाजिक संगठनो द्वारा नाश्ता स्टाॅले लगाकर एवं भोजन पैकेट वितरित कर समुचित व्यवस्था की गई जिसमे प्रमुख रुप से तहसील कार्यालय के बाहर पटवारी संघ द्वारा अल्पाहार, गौतमालय के बाहर पत्थर व्यापारी संघ द्वारा पोहा स्टाल, पुराना बस स्टैंड पर हरी हर मित्र मंडल द्वारा भोजन पैकेट वितरण एयु फाइनेंस कम्पनी द्वारा चाय वितरण, बारी के बालाजी मित्र मंडल द्वारा रसना वितरण, पुलिस प्रशासन द्वारा अल्पाहार, तो फल फ्रुट व्यापारीयो द्वारा तिलस्वां चौराहे पर अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

अनेक राजनेता और अधिकारी पहुंचे शाही सवारी मे :-

नगर मे निकली शाही सवारी मे भोले के दरबार मे हाजरी लगाने मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधी समंदर पटेल,जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, जनपद सदस्य पुरण अहिर,जावद मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू सरवानियां मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, कांग्रेस नेता राजकुमार अहिर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी, रतनगढ ब्लाॅक अध्यक्ष राजेंद्र मण्डोवरा सहित प्रशासनिक अधिकारीयो मे एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीपीओ रामतिलक मालवीय तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, थाना प्रभारी कैलाश चौहान, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

हजारो की संख्या मे उमड़ा भक्तो का सैलाब :-

शाही शवारी मे भोले के दरबार मे हजारो की संख्या मे भक्तो का सैलाब उमड़ा जिसमे सिंगोली नगर सहित आसपास क्षैत्र और नजदीकी शहर रावतभाटा कोटा बिजोलिया डाबी मांडलगढ़ बिगोद भीलवाडा चित्तोडगढ नीमच जावद मोरवन डीकेन रतनगढ बेंगू सहित अनेक स्थानो के लोग आये।

पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग ओर नगर परिषद की ओर से रही चाक चौबंद व्यवस्था :-

शाही सवारी मे पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, नगर परीषद कर्मचारीयो ने अलर्ट मोड मे रहते कानून व्यवस्था पुरी तरह चाक चौबंद रखी।

Related Post