Latest News

खेल मैदानों को खेलने लायक बनाने को लेकर आवश्यक बैठक आज-

NEEMUCH HEADLINES February 18, 2023, 4:59 pm Technology

नीमच!शहर को खेल जगत में चमकते रहना देखना चाहते है एवं अपने बच्चों को खेल के माध्यम से स्वस्थ रखने, अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते है समाज और देश की सेवा करना चाहते हैं वे सभी साथीगण जो पिछली मिटिंग 12 फरवरी 2023 में उपस्थित हुए थे उनके द्वारा अपने अच्छे विचारों और अनुभव के आधार पर सुझाव दिये गये थे।

इसी श्रृंखला में और अधिक साथियों को जोड़ कर सुनियोजित रणनीति बनाकर खेल मैदानो को खेलने लायक बनवाकर खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं मे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो। यही हमारा मिशन है इस मिशन के तहत रविवार 19 फरवरी 2023 को सांय 4 बजे गांधी वाटिका में खेल परिचर्चा का आयोजन रखा गया है जिसमें पूर्व खिलाड़ी, खेल संगठनों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि और वे सब लोग आमंत्रित है जो खेल जगत से जुड़े है वे साथी जो सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जनसेवा कर रहे हैं, हम उन्हें भी इस मिशन में आमंत्रित करते है। आओ हम सब मिलकर खेल जगत में शहर का नाम प्रदेश और देश मे रोशन करें।

Related Post