युवा सम्यक अभियान कांन्फ्रेस 18 फरवरी को रतनगढ़ में, सुप्रसिद्ध लेखक भास्कर राव रोकड़े करेगे संबोधित

एम डी मंसूरी February 17, 2023, 8:55 pm Technology

झांतला। शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं किसानों के भविष्य को लेकर चिंतित देश के अलग अलग राज्यो में अपनी ओजस्वी वाणी से काफ्रेंस के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश देने वाले सम्यक अभियान कांफ्रेंस में नव क्रांति के अग्रदूत व सुप्रसिध्द लेखक श्री भास्कर राव रोकड़े 18 फरवरी को रतनगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों, युवा साथियो, अनियमित व असमान वेतन प्राप्त कर्मचारी, आउट सोर्स से पदस्थ कर्मचारी, किसान व मजदूर वर्ग, युवा उद्यमी व व्यापारीयों के हितों के लिए सम्यक अभियान कांफ्रेंस के आयोजन में शिरकत कर मार्गदर्शन करेगे उपरोक्त आयोजन की जानकारी देते हुए प्रभारी एवं आयोजक गोविन्द सिंह सांण्डा ने बताया की 18 फरवरी प्रातः 11:00 बजे डेर वाले बालाजी मंदिर से विशाल वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई।

सामुदायिक भवन पहुचेगी उन्होंने बताया की आज का युवा पढ़ लिख कर भी बेकार बैठे हैं और डिग्री लेकर इधर-उधर लाचार नौकरी के लिए घूम रहे हैं और जिन पर युवाओं को रोजगार देने कि जिम्मेदारी है वह रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने में अपर्याप्त प्रतीत होते जान पढ़ते हैं अतः युवाओं, किसानों, शिक्षित बेरोजगार युवा साथियों के लिए सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरियों की असीमित संभावना है ,व किसानों को खेती, रोजगार के लिए जागरूक बनाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है अतः सभी क्षेत्र वासियो एवं नगर वासियों से श्री सांडा द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता कर आयोजन मैं प्राप्त मार्गदर्शन से लाभ उठा आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Related Post