प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनिवाल के निर्देशन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.01.2023 को अवैध मादक पदार्थ 43 किलोग्राम डोडाचुरा व हुण्डई आई-10 कार को जब्त किया गया।
जानकारी अनुसार दिनांक 18.01.2023 को थाने से पुलिस जाप्ता के द्वारा दौरान थाना सर्किल में तीन मुंडा पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान चापडोल से आने वाले रास्ते की तरफ से एक कार हुण्डई आई-10 आती हुई दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति बैठे नजर आए जो पुलिस जाप्ते को देखकर गाड़ी को वापस घुमा कर पुन कारुडा की तरफ ले गया।
जिसका पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा किया गया तो कार चालक द्वारा कार को कारुडा गांव आमलीया बावजी की तरफ ले गया जहां पर रास्ता उबड़ खाबड़ होने से और चालक द्वारा कार को तेज गति से भगाने से कार पलटी खा गई कार चालक और उसके साथी मौके से भाग गए।
पलटी हुई कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर चार काले कटों में अवैध डोडा चुरा भरा हुआ मीला जिसका वजन किया गया तो लगभग 43 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा पाया गया। जिसकी आसपास के इलाके में तलाश की गई मगर कोई पता नहीं चला।
अवैध डोडाचुरा व हुण्डई आई-1 -10 कार नम्बर आरजे 27 सीजी 9785 को जरत कर थाना छोटीसादड़ी पर प्रकरण संख्या 25 / 2023 धारा 8/ 15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना छोटी सादड़ी के द्वारा किया जा रहा है।
प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी दीपक कुमार, गोपालसिंह उनि, महेन्द्रसिंह स.उ.नि., महेन्द्रराम कानि, अर्जुनसिंह हैड, कमल कानि, लक्ष्मण कानि, देवेन्द्रसिंह कानि का सराहनीय योगदान रहा।