Latest News

कांग्रेस नेता दिनेश राठौर पर जानलेवा हमला करने वाले श्याम वसिटा, देवराज गुर्जर और महावीर विरवाल को न्यायालय ने भेजा जेल

Neemuch Headlines January 4, 2023, 9:48 pm Technology

मनासा। राजनितिक संरक्षण मे पुलिस से बचते रहे आरोपियो को न्यायालय ने भेजा जेल, तकरीबन ढेड वर्ष पूर्व कांग्रेस नेता दिनेश राठोर के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपियों की मनासा न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर जेल भेजने के आदेश दिए हैं। मामले में पुलिस ने पाचो आरोपीयों को गिरफ्तार कर कनावटी जेल भेज दिया हैं। बता दे कि गिरफ्तार तीन आरोपी भाजपा पदाधिकारी होने के साथ ही मनासा की राजनिति में अपना रसुख रखते हैं। गिरफ्तार आरोपीयों में श्यामलाल पिता नानुराम वसीटा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, देवराज उर्फ कैलाश गुर्जर उप सरपंच ग्राम पंचायत अल्हेड, महावीर पिता जगदीश वीरवाल भाजपा में मंडल महामंत्री के पद पर हैं। इनके साथ ही दो अन्य आरोपी जसपाल पिता कन्हैयालाल गुर्जर एवं सत्यनारायण पिता बगदीराम धनगर को भी जेल भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के सचिव व पार्षद पति दिनेश राठौर के साथ डेढ वर्ष पूर्व 23 जून 21 को जनपद कार्यालय मनासा परिसर से अपहरण कर नीमच रोड स्थित कालेज के पीछे ले जाकर लात घुसों व लकड़ीयों से बुरी तरह मारपीट की थी। उक्त घटना में राठौर को गंभीर चोटे आई थी। कांग्रेस नेता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पाचों आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 365, 504, 506, 325 एवं 323 में मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से ही नामजद आरोपी पुलिस रिकार्ड में फरार थे। मामले में उक्त आरोपियों ने मंगलवार को न्यायालय में पेश हुए, जहा से न्यायालय ने सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर जेल भेजने के आदेश दिए।

Related Post