मनासा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश व एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी व टीम द्वारा चार दिवस पुर्व ग्राम अल्हैड से हुए नाबालिक बालिका के अपहरण मामले में फरार 2 आरोपी तथा मंदसौर नाका मनासा पर रात्री में दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। जानकारी अनुसार दिनांक 31.12.2022 को रात्री में थाना मनासा क्षैत्रांतर्गत ग्राम अल्हैड से नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) आरोपी मुकेश पिता कंवरलाल काछी उम्र 32 साल नि. नयागांव मोकडी तथा अन्य साथीयों द्वारा अपर्हत कर लिया था रिपोर्ट पर अपराध क्रं 03/2023 धारा 457, 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना के दौरान दिनांक 02.01.2023 को आरोपी मुकेश पिता कंवरलाल काछी को गिरफ्तार कर मुकेश के कब्जे से अपर्हता को दस्तयाब किया गया था। प्रकरण में अन्य फरार आरोपी विजय पिता कंवरलाल काछी उम्र 30 साल नि. नयागांव मोकडी व राकेश पिता कंवरलाल काछी उम्र 28 साल नि0 नयागांव मोकडी को उनके निवास स्थान पर दबीष देकर गिरफ्तार किया गया है। तथा घटना में प्रयुक्त अल्टो कार एमपी 44 सीबी 1760 जप्त की गयी है।
इसी प्रकार दिनांक 23.12.2022 को रात्री 8 बजे करीब मंदसौर नाका मनासा स्थित सोनु पिता अशोक पंजाबी सोनी उम्र 28 साल नि0 उषागंज कालोनी मनासा की बंजरग आटो पार्टस दुकान के अंदर घुसकर आरोपीगणो प्रदिप पिता भरत सराह, प्रमोद पिता सुरेष मालवीय, मंगल पिता मुकेश सराह व उसके अन्य साथीयों द्वारा गाली गलोच मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये थे। जिस पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 614/2022 धारा 458,294,323,506,34 भादवि का पंजिबध्द किया जाकर विवेचना की जा रही थी।
प्रकरण में सउनि श्रवणसिंह तंवर द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए रामपुरा नाका मनासा से आरोपी प्रदिप पिता भरत सराह उम्र 23 साल नि0 भाटखेडी नाका मनासा, मंगल पिता मुकेश सराह उम्र 22 साल नि0 भाटखेडी नाका मनासा व प्रमोद पिता सुरे उर्फ सुरेशचंद्र खाती मालवीय उम्र 28 साल नि0 कुकडेष्वर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। व आरोपी मंगल का माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया तथा आरोपी प्रदिप व प्रमोद को पुलिस रिमांड दिया गया है। तथा आरोपी प्रदिप सराह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल टीवीएस सीटी प्लस एमपी 44 एमएस 6015 जप्त की गयी है। तथा अन्य आरोपीयों की भी तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम सउनि श्रवणसिंह तंवर, सउनि दिवानसिंह, आर पंकज भलवारा, आर अनिल असवार, आर लोकेश मालवीय, आर धर्मेन्दसिंह, आर अनिल धाकड, आर दिपक सेन, आर जितेन्द्र जाटव, आर तेजसिह का सराहनीय योगदान रहा।