जीरन। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी. एस. परस्तें के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक के. एल. डांगी के नेतृत्व में पुलिस थाना जीरन टीम को जिला नीमच, मंदसौर एवं राजस्थान के जिला पाली एवं जालोर जिलें के लूट, डकैती, अपहरण, मादक पदार्थ तस्करी के 7 प्रकरणों में पिछले 10 वर्षो से फरार कुख्यात आरोपी कोे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
जानकारी अनुसार पुलिस थाना जीरन टीम द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए गत रात्री में जिला नीमच के पुलिस थाना जीरन एवं नीमच सिटी, जिला मंदसौर के पुलिस थाना नारायणगढ़ एवं पिपलियामंडी तथा राजस्थान राज्य के जालोर जिलें के थाना नोसेरा एवं जिला पाली के थाना नाना के गंभीर प्रकरणों में पिछले 10 वर्षो से फरार वांछित अपराधी पवन पिता राधेश्याम जाति मालवीय उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम महुडिया थाना बघाना जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पवन मालवीय पर दर्ज अपराधों का विवरण निम्नानुसार है:- 01. जिला नीमच के पुलिस थाना जीरन के अपराध क्रमांक 84/2014 धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट प्रकरण मे आरोपी से 7 किलो अफीम जब्त हुई थी। जिसमें आरोपी पवन मालवीय जमानत होने पर फरार चल रहा था। 02. जिला नीमच के पुलिस थाना जीरन के अपराध क्रमांक 34/2019 धारा 363. 376 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट प्रकरण मे आरोपी नाबालिग का अपहरण कर ले गया था। जिसमें धारा 299 जा.फौ. में चालान किया गया था और फरार चल रहा था। 03. जिला नीमच के पुलिस थाना नीमच सिटी के अपराध क्रमांक 451/2020 धारा 392.398.397 भादवि आरोपी ने अपने साथियो के साथ मे वर्ष 2020 मे बरखेडा हाडा से एक सोयाबीन का ट्रक लूटा था। जिसमे यह मौके से ही फरार चल रहा था। 04. जिला मंदसौर के पुलिस थाना नारायणगढ के अपराध क्रमांक 145/2017 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी से 2 क्विटंल 68 किलो डोडाचूरा पकडाया था। जिसमें यह जमानत से फरार था। 05. जिला मंदसौर के पुलिस थाना पिपल्यामंडी के अपराध क्रमांक 184/2019 धारा 382 भादवि और 8/15/29 एनडीपीएस एक्ट में आऱोपी ने अपने साथी आरोपियो के साथ मे घर से किसान के घर से डोडाचूरा लूटा था।
06. राजस्थान राज्य के जिला पाली के पुलिस थाना नाना के अपराध क्रमांक 32/2012 धारा 8/15/29 एऩडीपीएस एक्ट प्रकरण मे आरोपी से 2 क्वींटल 80 किलो डोडाचूरा पकडाया था। जिसमे जमानत से फरार चल रहा था। 07. राजस्थान राज्य के जिला जालोर के पुलिस थाना नोसरा के अपराध क्रमांक 48/2013 धारा 8/15/29 एनडीपीएस एक्ट प्रकऱण मे आऱोपी से 11 किलो डोडाचूरा जब्त हुआ था। जिसमे जमानत से फरार चल रहा था। उक्त वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है, जहां से उसका पुलिस रिमांड लेकर प्रकरणो मे पुछताछ की जावेगी और संबंधित थानो को भी अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है.।
उक्त आरोपी के अन्य प्रकरणों में संलिप्तता के संबंध में भी पूछताछ जारी है। उक्त कुख्य़ात फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में प्रआर प्रकाश सिनम, प्रआऱ अमित भावसार, आर राम पाटीदार, आर राहुल सोलंकी, आर सुरेश माली एवं आऱ पंकज कुमावत का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।