मनासा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक / बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश व एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी व टीम द्वारा 24 घंटे पुर्व घर से अपर्हत नाबालिक बालिका को सुरक्षित बरामद किया है। दिनांक 31.12.2022 को रात्री में थाना मनासा क्षैत्रांतर्गत ग्राम अल्हैड से नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) आरोपी मुकेश पिता कंवरलाल काछी उम्र 32 साल नि0 नयागांव मोकडी तथा अन्य साथीयों द्वारा अपर्हत कर लिया था रिपोर्ट पर अपराध क्रं 03/2023 धारा 457,363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान परिवारजनो से पुछताछ की गई। घटनास्थल का मुआयना किया गया। संभावित स्थानो पर तलाश की गई।
आज दिनांक 02.01.2022 को थाना मनासा पर पदस्थ सउनि. दिवानसिंह को सूचना मिली कि अल्हैड गांव से अपर्हत वांछित नाबालिक बालिका आशा नि. अल्हैड को आरोपी मुकेश पिता कंवरलाल काछी उम्र 32 साल नि. नयागांव मोकडी का जवासा चौराहा पर बस का इंतजार कर रहा है जो सूचना पर कार्यवाही करते हुए जवासा भादवामाता चौराहा से गुमशुदा नाबालिक बालिका आशा के पिता को हमराह लेकर आरोपी मुकेश के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। तथा अन्य आरोपीयों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम उनि. संजना डामोर सउनि. दिवानसिंह, आर नेनसिंह, आर जितेन्द्र सिंह सोलंकी, मआर कुमकुम का सराहनीय योगदान रहा है।