नीमच केंट पुलिस ने जिले में हुई चैन स्नैचिंग की तीन वारदातों का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines December 28, 2022, 8:15 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी नीमचर्केट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना नीमच केंट पर विशेष टीम का गठन किया गया टीम द्वारा अपने मुखबिर सुचना तंत्र को मजबुत कर संपत्ती संबंधी अपराध के आरोपियो पर निगाह रखना एवं लगातार फालो करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि विगत 5-6 महीने से पूर्व नीमच जिले में रणजीत पिता बंशीलाल खटीक नि० बेगु तथा मो. सईद उर्फ आसिफ उर्फ उस्ता पिता सिकंदर उस्ता नि० बेगु की आमद रफत थी और इनके द्वारा नीमच में चैन स्नैचिंग की घटनाओ को अंजाम दिया गया है।

सुचना को गंभीरता से लेते हुए टीम द्वारा रणजीत पिता बंशीलाल खटीक को सुरज गुजरात से तथा मो. सईद उर्फ आसिफ उर्फ उस्ता को बेगु राजस्थान से दस्तयाब कर तकनीकी आधार पर पुछताछ करते दोनो आरोपियो द्वारा दिनांक 27.08.22 को हुडको कालोनी लावन्या ब्युटी पार्लर के सामने श्रीमति ममता पति ओमप्रकाश माहेश्वरी नि. विकास नगर नीमच के साथ हुई चैन स्नेचिंग की घटना जिस पर से थाना नीमच कॅट पर अपराध के 470/22 धारा 392 भादवि तथा दिनांक 15.08.22 को सुमन जेन पति प्रकाशचंद्र जैन नि0 24 बंगला नम्बर 10 बैंक कालोनी नीमच के साथ भारत बर्तन वाले घर के सामने चन्द्र भवर के पीछे नीमच में हुई चैन स्नेचिंग की घटना जिस पर से थाना नीमच केंट पर अपराध क 458 / 22 धारा 392 भादवि का कायम है तथा दिनांक 04.09.22 को मोहनबाई पोरवाल के साथ मनासा मे हुई चैन स्नैचिंग की घटना स्वीकार की है। आरोपी रणजीत पिता बंशीलाल खटीक उम्र 35 साल नि. बेगु, मो. सईद उर्फ आसिफ उर्फ उस्ता पिता सिकंदर उस्ता उम्र 25 साल नि. बेगु को गिर. किया गया है तथा घटना में इनका एक और साथी फरार है। उक्त दोनो आरोपियो से थाना नीमच केंट दोनो अपराधो मे लूटी हुई 2 सोने की चैन लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये के साथ मोटर सायकल बरामद की गयी है।

उक्त कार्रवाई में नीमच केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया व टीम उनि शब्दी मेव, उनि कैलाश किराडे, सउनि कैलाश कुमरे, सउनि मनोज यादव, प्रआर. राजेश शर्मा, प्रआर. आदित्य गोड, आर. लक्की शुक्ला, आर. राजेश भाटी, आर. महेन्द्र सिंह, आर. आनंद सिंह भाटी, सायबर सेल के प्रआर. प्रदीप शिंदे आर. लखन, आर. कुलदीप का योगदान सराहनीय रहा।

Related Post