Latest News

नीमच से निकली अशोक ट्रेवल्स चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ट्रैवल से पकड़ा डोडाचूरा एक आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines December 24, 2022, 9:16 pm Technology

चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रेवल्स बस में सवार एक के व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से ले जाए जा रहे साढ़े 10 किलो डोडा चुरा को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उक्त डोडाचूरा को नीमच मध्यप्रदेश से लाकर हरियाणा ले जा रहा था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम उपनिरीक्षक अपने थाने के पुलिस जाब्ता हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, कॉन्स्टेबल हरफूल, रामेश्वर लाल, हेमाराम, नंदलाल व पूनमचंद के साथ नेशनल हाईवे सामरी चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक अशोक ट्रेवल्स स्लीपर बस आई, जिसे नाकाबंदी में रुकवाया जाकर सघन तलाशी ली गई। ट्रेवल्स बस में बैठा एक व्यक्ति जिसके पास बैग था, जो बस से नीचे उतरने का प्रयास करने लगा।

उस व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उसके पास बैग में कोई आपत्तिजनक वस्तु होने से उसे बस से नीचे उतार कर बैग की तलाशी ली गई तो, बैग के अंदर एक प्लास्टिक की थैली में 10.5 किलो अवैध डोडा चुरा पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी दुबलधन किर्मीयां (लोहड़ी ठोला) थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा निवासी 23 वर्षीय अमित कुमार पुत्र राजीव कुमार जाट को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा आरोपी नीमच निवासी विक्रम से लेकर था, जिसे भी नामजद किया गया है। थाना शंभूपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Post