रतनगढ़ टीआई शिव कुमार यादव और उनकी टीम ने 3 अवैध देशी पिस्टल व 6 जिन्दा कारतूस सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

निर्मल मूंदड़ा December 9, 2022, 8:16 pm Technology

रतनगढ़। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं एसडीओपी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कुल 03 अवैध देशी पिस्टल व 06 जिन्दा कारतूस कीमति 78000 रुपये मय एक मोटर सायकल, एक स्कुटी वाहन के जप्त कर 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी अनुसार दिनांक 09 दिसम्बर 2022 को थाना रतनगढ पुलिस द्वारा वाहन चैकिग के दौरान नीमच - सिंगोली रोड जेतपुरा फन्टा, रतनगढ पर साहिल पिता सन्तोष गेहलोद जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी हरिजन कालोनी नीमच, अमन पिता नरेन्द्र पंवार जाति गाछा उम्र 19 साल निवासी नया बाजार नीमच व दीपेश पिता दिनेश पथरोड जाति हरिजन उम्र 25 साल निवासी हरिजन कालोनी नीमच पर शंका होने पर तलाशी लेते उनके पास कुल 03 अवैध देशी पिस्टल व 06 जिन्दा कारतूस मय एक बिना नम्बर की हिरो कम्पनी की मोटर सायकल, एक होण्डा एक्टिवा स्कुटी क्रमांक एमपी 44 एमयू 9636 को परिवहन करते हुए जप्त की जाकर थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 185/2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना में लिया गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक कैलाश राठौड, आरक्षक संदीप जाट, आरक्षक भानुप्रतापसिंह भाटी, आरक्षक राहुलसिंह शक्तावत, आरक्षक कृष्णा धाकड, आरक्षक मोहनप्रकाश परमार, आरक्षक ईश्वरसिंह, आरक्षक देवेन्द्रसिंह राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post