अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार, कुल 160.500 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त, रतनगढ पुलिस की सफलता

निर्मल मूंदड़ा December 8, 2022, 12:44 pm Technology

रतनगढ़। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं एसडीओपी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा 214 बोतल में भरी हुई कुल 160.500 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब कीमति 2,14,000 रुपये मय वाहन के जप्त कर 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।

विस्तृत जानकारी के अनुसार दिनांक 07.12.2022 को थाना रतनगढ पुलिस द्वारा नीमच-सिंगोली रोड बोरदिया फन्टा रतनगढ पर वाहन चैकिग के दौरान एक संदिग्ध सिल्वर रंग की डस्टर कार क्रमांक एचआर 27 ई 2710 की आती दिखी,जिसको घेराबन्दी कर रोका तथा ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने अपना नाम जाबिद पिता अय्युब जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी ग्राम सारेकला पुलिस थाना चौपानकी तहसील तिजारा जिला अलवर (राजस्थान) तथा ड्रायवर वाली सीट के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अनिस पिता सुब्बा जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम सारेकला पुलिस थाना चौपानकी तहसील तिजारा जिला अलवर (राजस्थान) के रहने वाले होना बताया गया।आरोपीयों के कब्जे वाली डस्टर कार क्रमांक एचआर 27 ई 2710 की तलाशी लेते कार की डिक्की में मेक्डोल कम्पनी की कुल 118 बोतल अंग्रेजी शराब, ब्लेण्डर कम्पनी की कुल 66 बोतल अंग्रेजी शराब,सग्नेंचर कम्पनी की 30 बोतल अंग्रेजी शराब,कुल 214 बोतल जिसमें भरी हुई 160. 500 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब मिली,जिसे मौके पर जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी गणों के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध धारा 34

(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी गणों से जप्तशुदा अवैध शराब लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक मदनलाल सिंगाड, आरक्षक देवेन्द्रसिंह राजपूत, आरक्षक हिमान्शु परमार,आरक्षक मोहन प्रकाश परमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post